Sports News: खबरें खेल जगत की.....

ज्ञानेन्द्र का चयन उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल टीम में
आगरा, 20 फरवरी। डा भीमराव अम्बेडकर विश्व विद्यालय के छलेसर कैम्पस के बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र ज्ञानेन्द्र कुमार का चयन उत्तर प्रदेश साफ्ट बाल टीम में हुआ है। टीम गुरुवार को कर्नाटक एक्प्रेस से अमरावती के लिए रवाना हो गई। जहां 22 से 26 फरवरी तक 46 वीं राष्ट्रीय साफ्ट बाल चैम्पियनशिप खेली जाएगी।
यह जानकारी आगरा सॉफ्ट बॉल एसोसियेशन के सचिव संजय गौतम ने दी। ज्ञानेंद्र के चयन पर संजय शर्मा क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, डा. अखिलेश सक्सेना खेल निदेशक आगरा विश्वविद्यालय, डा जय शंकर यादव, रीनेश मित्तल, डा. सिधुजा, महेश फौजदार, डा रवि, डा दलबीर सिंह कौन्तेय, कल्पना चौधरी, वीरेन्द्र सिंह (बी डी जैन) ने बधाई दी।
________________________________________
सेंट पीटर्स कॉलेज के पूर्व छात्रों का क्रिकेट टूर्नामेंट 21 फरवरी से
आगरा, 20 फरवरी। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित पूर्व छात्रों का द्वितीय काज़िको क्रिकेट टूर्नामेंट 21 फ़रवरी से 09 मार्च तक सेंट जॉन्स कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा। मैच हर सप्ताह के शुक्रवार और शनिवार को होंगे। फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण रविवार नौ मैच को होगा।
आयोजन से जुड़े भारत महाजन और डॉ. पराग गौतम ने बताया कि स्कूल के पूर्व छात्र स्व. विजय अग्रवाल की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट में सेंट पीटर्स कॉलेज के 1985 बैच से लेकर 2020 बैच तक के 120 पूर्व छात्र भाग ले रहे हैं, जिन्हें दो वर्गों और चार टीमों में बांटा गया है। अनमोल कोहली ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य एस.पी. सिंह करेंगे जबकि अध्यक्षता काजिको इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक जय अग्रवाल करेंगे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments