अजमेर से महाकुंभ जा रहे परिवार के साथ आगरा में ढाबे पर मारपीट, गाड़ी के शीशे तोड़े
आगरा, 21 फरवरी। महाकुंभ स्नान करने अजमेर से टेंपो ट्रैवलर से प्रयागराज जा रहे परिवार के साथ यहां फतेहाबाद क्षेत्र में एक ढाबे पर मारपीट कर दी गई और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। दहशत में आए यात्रियों ने पुलिस की शरण ली। पूरी घटना के वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अजमेर से एक परिवार विगत रात्रि टेंपो ट्रैवलर से महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहा था, सुबह आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र स्थित ढाबे पर टॉयलेट जाने और नाश्ता करने के लिए टेंपो ट्रैवलर को रोका। आरोप है कि टॉयलेट गंदे होने पर वे टॉयलेट के लिए बाहर गए। कुछ देर बाद ही ढाबे से चल दिए। ढाबे के कर्मचारियों ने गाड़ी रोक दी और टॉयलेट इस्तेमाल करने के 100 रुपये मांगने लगे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments