तेज रफ्तार कार ने हॉस्पिटल की बाउंड्री और गेट तोड़ा, एयरबैग खुलने से बची जान

आगरा, 21 फरवरी। थाना शाहगंज क्षेत्र में स्थित गरिमा हॉस्पिटल के गेट में तेज रफ्तार एक कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना देर रात्रि को हुई। कार में एयर बैग खुलने से कार सवार सुरक्षित रहे। कार के टकराने से दीवार टूट गई और गेट टेढ़ा हो गया। 
गरिमा हॉस्पिटल में रात में कर्मचारी और तीमारदार अंदर थे, हॉस्पिटल का गेट बंद था। देर रात अचानक से कार अनियंत्रित होकर हॉस्पिटल के गेट से जा टकराई, तेज आवाज सुनकर कर्मचारी और तीमारदार बाहर निकल आए। एम एच 01 ई जे 8513 नंबर की कार की टक्कर से गेट भी टेढ़ा होकर खुल गया। कार में महिला और पुरुष थे। कार अचानक अनियंत्रित हो गई। एयरबैग खुलने से दोनों बच गए। 
हादसा रात लगभग 12:41 बजे हुआ। कार की गति इतनी अधिक थी कि मेन गेट टेढ़ा हो गया और बाउंड्री वॉल का हिस्सा भी टूट गया। कार में सवार बैंक कालोनी का परिवार भरतपुर से शादी से लौट रहा था। परिवार बैंक कॉलोनी का रहने वाला है। शादी परिवार में ही थी। आगे की सीटों के दोनों एयर बैग खुल गए, जिससे ड्राइवर और पैसेंजर सीट पर बैठे दोनों लोग सुरक्षित रहे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कार में महिलाएं भी थीं। सभी सुरक्षित हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments