ताजमहल और फतेहपुर सीकरी पर पर्यटकों के साथ हादसे
आगरा, 18 फरवरी। जिले के ऐतिहासिक स्मारकों पर मंगलवार को दो हादसे हुए। दोपहर करीब सवा दो बजे ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग पर एक ई रिक्शा पलट गया, जिससे उसमें सवार पर्यटक चोटिल हो गए। एक पर्यटक के अधिक चोट आई।
गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने बताया कि वहीं गाइड कैनोपी में कार्य कर रहे गाइडों ने तत्काल पर्यटकों की मदद की और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।
इससे पहले फतेहपुर सीकरी गुलिस्तां टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में सीएनजी पार्किंग के निकट पाथवे पर गिरकर इंग्लैंड की वृद्ध महिला पर्यटक घायल हो गई। आसपास के दुकानदारों ने महिला की मदद की। महिला पर्यटक बगैर स्मारकों को निहारे जयपुर के लिए प्रस्थान कर गईं।
इंग्लैंड की रहने वालीं 80 वर्षीय महिला पर्यटक मेरी पैट्रिशिया अपने साथी के साथ सीकरी स्मारकों के अवलोकन के लिए सुबह 10 बजे पहुंची थीं। वे गुलिस्तां पार्किंग से पैदल सीएनजी पार्किंग के लिए पाथवे होकर जा रही थी। पाथवे पर ठोकर लगकर महिला पर्यटक गिरकर घायल हो गईं। पाथ-वे पर ऊंचे-नीचे पत्थर होने के चलते पर्यटक अक्सर चुटैल होते रहते हैं।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments