आगरा से महाकुंभ गए युवक की मौत, शव लेकर एम्बुलेंस पत्नी के सामने से निकली

आगरा, 18 फरवरी। जिले से महाकुंभ स्नान करने गए प्रयागराज गए युवक की संगम स्नान के दौरान मौत हो गई। उसकी पत्नी संगम नोज पर एक घंटे इंतजार करती रही इस बीच पति को लेकर एंबुलेंस पत्नी के सामने से ही निकली। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चल सकेगा।
मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार, जिले के सैंया के गांव अईला के निवासी 35 साल के रामनरेश सिंह अपनी पत्नी सीमा के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। रामनरेश पुणे में काम करते थे और गांव आए हुए थे। गांव से साठ लोगों को लेकर महाकुंभ स्नान के लिए डबल डेकर बस गई थी।  रामनरेश और उनकी पत्नी भी इसी बस से गए थे। सोमवार की सुबह बेला कछार पार्किंग में बस खड़ी कर दी। इसके बाद गांव के लोग पैदल पैदल संगम के लिए चल दिए, जबकि रामनरेश ने छह सौ रुपये में बाइक कर ली और संगम पर गांव के लोगों से पहले पहुंच गए। संगम नोज पर पहुंचने के बाद रामनरेश पहले स्नान करने चले गए, पत्नी को सामान के साथ वहीं बिठा दिया।
करीब एक घंटे तक सीमा इंतजार करती रही लेकिन रामनरेशन स्नान करने के बाद नहीं आए। इससे वह परेशान हो गई और संगम नोज की तरफ पहुंच गई वहां उसने लोगों से पूछा तो उन्हें बताया कि एक युवक को एंबुलेंस लेकर आई है, वह एंबुलेंस सीमा जहां बैठी थी वहीं से होकर गई थी। सीमा पूछते हुए अस्पताल पहुंची।
सीएम अस्पताल पहुंची वहां रामनरेश का शव रखा हुआ था। सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. मुकेश कुमार कौशिक का कहना है कि रामनरेश की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो सकेगा।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments