संत प्रेमानंद ने आगरा संभाग के आरटीओ अधिकारियों को दी नसीहत, समाज को दिया सड़क सुरक्षा नियमों का संदेश

आगरा, 20 फरवरी। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के नेतृत्व में गुरुवार की तड़के संभाग के चारों जनपद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वृंदावन में संत प्रेमानंद से मुलाकात की। इस दाैरान संत प्रेमानंद ने अफसरों को सदाचार अपनाने और अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने की सलाह दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा संबंधी आशीर्वचन भी दिए।
संत प्रेमानंद ने सभी से कहा कि अपनी ड्यूटी को ही भगवान की पूजा समझें, उसमें कोताही न करें और जब भी समय मिले, नामजप करते रहें। उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए प्रशासनिक दायित्व निर्वहन हेतु भी शिक्षा प्रदान की।
संत प्रेमानंद ने समाज को भी संदेश देते हुए लोगों से सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की और कहा कि नशे में वाहन न चलाएं। अपनी और दूसरी की जान को खतरे में न डालें। साथ ही वाहन चलाते समय धैर्य रखने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि वाहन अधिक दाैड़ाने से अच्छा है कि पांच मिनट की देरी हो जाए। जिससे आप और दूसरे सुरक्षित रहें।
संत प्रेमानंद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें। गति नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments