चंबल के बीहड़ों में बाइक और कार की रफ्तार का रोमांच, टीएसडी मानकों काे पूरा करने की होड़
आगरा, 22 फरवरी। ताज महोत्सव के अंतर्गत द आगरा ताज कार एंड बाइक रैली में प्रथम दिन 200 किमी की दूरी तय की गयी। मुश्किल रास्ते, कीचड़, उंची नीची सड़क, घुमावदार गलियों के बावजूद भी प्रतिभागियों का हौसला कमजोर नहीं हुआ।
सुबह साढ़े सात बजे रैली को होटल क्लार्क्स शिराज से मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर नवीन कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित शर्मा, संरक्षक हरविजय वाहिया, चेयरमैन राम मोहन कपूर, डॉ रंजना बंसल ने झंडी दिखाकर फतेहाबाद−बाह क्षेत्र के लिए रवाना किया।
75 बाइक और 50 कार में सवार 125 चालकों और नेविगेटर्स को रैली संयोजक सुदेव बरार ने रोड बुक प्रदान की। उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, दक्षिण भारत, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से आए प्रतिभागियों का साथ आगरा के राइडर्स ने भी दिया।
मोटर स्पोर्ट क्लब के चेयरमैन राम मोहन कपूर ने बताया कि शनिवार को पहले दिन की रैली का समापन फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी पॉइंट पर हुआ। रविवार को सुबह छह बजे मलपुरा ड्रोपिंग स्टेशन से रैली को फतेहपुर सीकरी,जोधपुर झाल, यमुना पार, गजौली घाट, पीपा पुल के लिए रवाना किया जाएगा। सभी चालक दोपहर तक वापस आएंगे और होटल क्लार्स शिराज में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments