फ़्रांसिस एवेंजर्स और लॉरेंस यूनाइटेड भी विजयी || सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन का काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट
आगरा, 22 फरवरी। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिये आयोजित काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को स्टार वर्ग के दो मैच खेले गये। पहला मार्च फ़्रांसिस एवेंजर्स और दूसरा मैच लॉरेंस यूनाइटेड ने जीता।
प्रथम मैच में हेमंत के नाबाद शतक की मदद से फ़्रांसिस एवेंजर ने पॉल्स टाइटन को 7 विकेट से पराजित कर दिया। टॉस फ़्रांसिस एवेंजर्स ने जीता और पॉल्स टाइटन को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया जिन्होंने ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाये। अक्षत उपाध्याय ने 42 बॉल पर 65, साइरस जोसेफ़ ने 41 बॉल पर 53 और अंशुल सिंह ने 13 बॉल पर 22 रन बनाये। फ़्रांसिस एवेंजर्स के सन्दर्भ सिंघल व रक्षित सहगल ने 2-2 और उज्जवल ग्रोवर ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी फ़्रांसिस एवेंजर्स के हेमंत ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को एकतरफा कर दिया, हेमंत ने 61 बॉल पर 17 चौक्कों और 4 छक्कों की मदद से 125 रन की नाबाद पारी खेली। फ़्रांसिस एवेंजर्स ने मात्र 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 175 रन बना कर मैच जीत लिया। पॉल्स टाइटन के अभ्युदय, आयुष अग्रवाल और राष्ट्रदीप ने 1-1 विकेट लिया। हेमंत को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में टॉस लॉरेंस यूनाइटेड ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। टीम ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाये। अनिकेत राजावत ने 40, प्रथम पाराशर ने 15 और सक्षम ढींगरा ने 14 रन का योगदान दिया। पीटर्स सुपरकिंग्स के सक्षम मित्तल ने 3 व कनिक अग्रवाल और ईशान रैली ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में खेलने उतरी पीटर्स सुपरकिंग्स की टीम 16.3 ओवर में मात्र 79 रन ही बना सकी। लॉरेंस यूनाइटेड के कप्तान यमंक गोस्वामी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिये, अनिकेत सिंह राजावत को 3 और प्रथम पाराशर को 2 विकेट मिले। अनिकेत सिंह राजावत को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. पराग गौतम, डॉ. राजीव फ़िलिप, हर्ष महाजन, अनमोल कोहली, मुकेश आसमानी, संजय अग्रवाल, बृजेश वर्मा, अंकुर सिंह, मनीष आसवानी आदि उपस्थित रहे। अंपायर शुभम् सिंह व भुवनेश चौधरी रहे। स्कोरिंग रोहित सिंह ने और कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की। टूर्नामेंट के अगले मैच अगले शुक्रवार और शनिवार को खेले जाएंगे।
_______________
Post a Comment
0 Comments