Agra News: खबरें आगरा की...
आगर, 21 फरवरी। "ताज महोत्सव" के अन्तर्गत "संस्कार भारती" द्वारा शुक्रवार को संस्कृति भवन, बाग फरजाना पर "चित्रकला प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ गणपति जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा एवं डा. प्रशान्त गुप्ता, प्राचार्य, एस. एन. मेडीकल कॉलेज एवं संस्कार भारती के अध्यक्ष राजीव द्विवेदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गिरीश मिश्रा ने कहा कि संस्कार भारती कलाओं के माध्यम से संस्कारों का संवर्धन तथा संरक्षण कर रही है, यह स्वागतयोग्य है कि आगरा प्रशासन द्वारा इस वर्ष संस्कार भारती के सहयोग से चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने आयोजन की भूमिका को व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा आभा, कार्यकारिणी सदस्य, राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डा एकता श्रीवास्तव, चित्रकला प्रमुख, संस्कार भारती, आगरा महानगर ने किया।
इस अवसर पर शक्ति सिंह, प्रो लवकुश मिश्रा, मधुकर चतुर्वेदी, डा साधना सिंह, संयोजक; प्रो मीनाक्षी ठाकुर, डा नीलम कांत, डा शार्दूल मिश्रा, डा सविता प्रसाद, दिनेश कुमार मौर्य, ममता कुमारी, प्रो मीनाक्षी ठाकुर, डा तपस्या सिंह, डा ममता बंसल, दीपक गर्ग आदि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी 22 फरवरी को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
_________________________________________
आगरा, 21 फरवरी। थाना मलपुरा के गांव धनौली में रास्ते के किनारे शराब पीने से रोकने पर दो समुदाय के लोग भिड़ गए। उन्होंने जमकर पथराव किया। हवाई फायरिंग भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई युवकों को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने मीडिया को बताया कि गुरुवार शाम करीब चार बजे मुस्लिम समुदाय के लोग नगला लेखराज की ओर सड़क किनारे शराब पी रहे थे। इसका हिंदू युवकों ने विरोध किया। वे आपस में एक-दूसरे से गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने कुछ ही देर में ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। आरोप है कि एक पक्ष के युवकों ने तमंचे से चार राउंड हवाई फायर कर दिए।
_________________________________________
आगरा, 21 फरवरी। सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम में लाए जा रहे बदलाव के विरोध में वकीलों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला गया। अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला भी बनाई। कलक्ट्रेट में भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि हम लंबे समय से आगरा में हाई कोर्ट खंडपीठ स्थापना कराई जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग हमारे द्वारा की जा रही है। जन मंच के प्रदर्शन में डॉ. अंबेडकर बार एसोसिएशन, ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन, आगरा एडवोकेट एसोसिएशन, अधिवक्ता हेल्प संगठन आदि संगठनों ने हिस्सा लिया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments