आगरा क्लब को कार्यालय उद्यान की श्रेणी में प्रथम स्थान

आगरा, 22 फरवरी। राजकीय उद्यान विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक मण्डलीय फल, शाक सब्जी एवं पुष्प प्रदर्शनी में आगरा क्लब को औद्योपयोगिक संस्थान कार्यालय उद्यान की श्रेणी में प्रथम स्थान मिला है। 
क्लब के सचिव कौशल नारायण शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उद्यान विभाग द्वारा भेजे गए सदस्यों के दल द्वारा 15 फरवरी को निरीक्षण किया गया था। उनके द्वारा क्लब के उद्यान में लगाये गए पौध, फूल इत्यादि की प्रशंसा की गई। पुष्प प्रदर्शनी का परिणाम 21 फरवरी को घोषित किया गया। 
आगरा क्लब की इस उपलब्धि में क्लब के अध्यक्ष एयर कमोडोर एस के गुप्ता का मार्गदर्शन रहा। साथ ही सचिव कौशल नारायण शर्मा, सयुक्त सचिव विंग कमांडर विकास यादव, डायरेक्टर फाइनेंस स्काडन लीडर मिनाक्षी शेखावत, डायरेक्टर प्रॉपर्टी लेफ्टिनेंट कर्नल तुषार सिंह तोमर, डायरेक्टर किचिन लेफ्टिनेंट कर्नल हिमांशु पांडेय, डायरेक्टर डेवलपमेंट एंड प्लानिंग अनूप कुमार, डायरेक्टर लाइब्रेरी एंड गार्डन संदीप कोचर, डायरेक्टर एंटरटेनमेंट अनित मगन और डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ अनुपम गुप्ता का भी योगदान रहा। उद्यान का रखरखाव हैड माली श्रीनिवास के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल के द्वारा किया गया।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments