उपाध्यक्ष का पर्चा ले चुके विनय मित्तल ने क्यों भरा कोषाध्यक्ष का नामांकन || चैंबर चुनाव में तेज होने लगी समर्थकों के बीच पेशबंदी

आगरा, 22 फरवरी। उद्यमियों और व्यापारियों की प्रमुख संस्था नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा में वार्षिक चुनावों के लिए बिसात बिछनी शुरू हो गई है। रविवार को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन है। शुक्रवार को "न्यूज नजरिया" द्वारा चैंबर चुनावों की गतिविधियों की जानकारी दिए जाने के बाद से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच पेशबंदी का दौर तेज हो गया।
गौरतलब है कि "न्यूज नजरिया" द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित खबर में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश जिंदल के साथ उपाध्यक्ष पद पर नीरज अग्रवाल और कोषाध्यक्ष के पद पर संजय अग्रवाल के नामांकन भरे जाने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद एक प्रत्याशी ने अपने संभावित पैनल में फेरबदल कर दिया। पूर्व में उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र ले चुके विनय मित्तल का शनिवार को कोषाध्यक्ष पद पर पर्चा भरवा दिया गया। उनका मानना है कि विनय मित्तल सशक्त प्रत्याशी साबित होंगे।
संजय अग्रवाल को लेकर प्रत्याशियों के बीच दुविधा की स्थिति थी, शुरू में योगेश जिंदल के साथ दिख रहे संजय अग्रवाल के बारे में खबरें मिलीं कि वह संजय गोयल एडवांस के साथ चुनाव लड़ सकते हैं। कई दिन तक यह स्थिति स्पष्ट नहीं थी, लेकिन शुक्रवार को अंततः योगेश जिंदल के साथ दिखने पर शनिवार को विनय मित्तल को उनके खिलाफ लाया गया। संजय अग्रवाल द्वारा पर्चा भरने तक अपनी स्थिति स्पष्ट न करने पर एक पूर्व अध्यक्ष ने उनसे और उनके समर्थकों से नाखुशी भी जाहिर की।
शनिवार शाम तक अध्यक्ष पद पर कोई नया पर्चा नहीं भरा गया। अध्यक्ष पद के लिए संजय गोयल (एडवांस), योगेश जिंदल और अनिल अग्रवाल अभी तक प्रत्याशी हैं। एस के साहनी (बब्बू) और मयंक मित्तल ने भी इस पद के नामांकन पत्र लिए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इन्हें जमा नहीं किया है।
उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए अभी तक संजय गोयल (आगरा स्टील), नीरज अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल और विवेक जैन ने पर्चे भरे हैं। कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल और विनय मित्तल अभी तक प्रत्याशी हैं। 
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थकों में अपने-अपने पैनल को मजबूत बनाने की कोशिशें जारी हैं। चैंबर सूत्रों के अनुसार, संजय गोयल एडवांस के साथ संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक जैन का उपाध्यक्ष पद पर एवं विनय मित्तल का कोषाध्यक्ष पद पर लड़ना तय माना जा रहा है।
योगेश जिंदल के साथ उपाध्यक्ष पद पर नीरज अग्रवाल और कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल का आना तय है। इस पैनल में उपाध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी पर अभी संभावनाएं देखी जा रही हैं। 
अनिल अग्रवाल के समर्थक किसी पैनल की बजाय व्यक्तिगत रूप से चुनाव लड़ना अधिक बेहतर मान रहे हैं। हालांकि कमलानगर निवासी उनके एक नजदीकी समर्थक उनके पक्ष में पैनल बनाने की जुगत में लगे हुए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि गोपाल खंडेलवाल उनके पैनल से जुड़ गए हैं। दो अन्य दमदार प्रत्याशियों को भी लाने की तैयारी है।
देखना होगा कि रविवार को नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन कितने और प्रत्याशी मैदान में आते हैं।
_____________________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments