नगर निगम के एई के खिलाफ एफआईआर दर्ज, महापौर ने भी नगरायुक्त से कार्यवाही की जानकारी मांगी

आगरा, 19 फरवरी। नगर निगम के सहायक अभियंता सोमेश कुमार की मुसीबतें बढ़ रही हैं। नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान व्यापारियों और आमजन से मारपीट करने के आरोपों के बाद उनके खिलाफ पत्रकार और उसके परिवार को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। 
शहर के एक पत्रकार ने एई सोमेश कुमार के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को तहरीर दी थी, जिसमें एई के द्वारा अभद्रता करने और उन्हें धमकी देने की शिकायत की थी, जिस पर मुकदमा दायर कर लिया गया है। 
इस बीच महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने लोहामंडी में बीते दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आम नागरिकों से की गई मारपीट व अभद्रता के संबंध में सहायक अभियंता सोमेश कुमार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को लेकर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को पत्र लिखकर कार्यवाही की जानकारी मांगी है। 
महापौर ने लिखा है कि विगत 13 फरवरी को उनके द्वारा लिखे पत्र में एई सोमेश कुमार और अतिक्रमण टीम के साथ मौजूद बाउंसरों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस संबंध में नगरायुक्त द्वारा अब तक अवगत नहीं कराया गया है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments