पुलिस की मौजूदगी में निकली बरात, शाहगंज में दबंगों के आतंक से शादी वाले घर में दहशत

आगरा, 20 फरवरी। थाना शाहगंज क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी पर मारपीट हो गई, दूसरे दिन भी मारपीट और पथराव किया गया। इनमें से एक पक्ष के यहां शादी थी, बरात एत्मादपुर जानी थी, दहशत का माहौल इस कदर बना कि पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को बरात को निकाला गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सौरभ निवासी 12 फुटा वाली गली राम नगर की पुलिया जूता कारखाना संचालक है। विगत 16 फरवरी को उसके चाचा सागर की लगुन-सगाई थी। घर पर रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ था। तभी मोहल्ले का कुलदीप बाइक लेकर आया। उसकी बाइक से एक रिश्तेदार को टक्कर लग गई। उन्होंने ठीक से बाइक चलाने को कहा। आरोप है कि कुलदीप ने अपने कई साथी बुला लिए और रिश्तेदार से मारपीट कर दी। बीच बचाव कराने आए चाचा कमल और बुआ पूजा को भी पीटा। क्षेत्रीय लोगों को जुटता हुए देख आरोपी भाग निकले।
पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी भाग निकले। थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी से आरोपी क्षेत्र से बरात न निकले की धमकी दे रहे थे। सोमवार 17 फरवरी को भाई कृष्ण घर के बाहर बैठा था। उसी समय कुलदीप पक्ष के लोग आ गए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और पथराव भी किया। जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। लोगों के घर में छिपकर जान बचाई। इसके बाद भी पुलिस ने सामान्य रिपोर्ट दर्ज की।
परिवार दहशत में था। उन्होंने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। गुरूवार को पुलिस की मौजूदगी में एत्मादपुर के लिए बरात को रवाना किया गया। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। कुलदीप और राजकिशोर दोनों आरोपियों का शांति भंग में चालान किया गया है। दोनों पक्ष के 15 लोगों को पाबंद करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments