आखिर युवती ने क्यों लगाई नदी में छलांग?

आगरा, 19 फरवरी। थाना बसई अरेला क्षेत्र में उटंगन नदी के अरनौटा पुल पर बुधवार को 28 साल की एक शादीशुदा युवती ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। कुछ लोगों ने उसे छलांग लगाते समय देख लिया और समय रहते उसे बचा लिया। 
ब्लॉक पिनाहट के विप्रावली गांव में इस युवती का मायका है जबकि उसकी ससुराल फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव में है। इन दिनों युवती मायके आई हुई थी। दोपहर में यह घर से निकलकर उटंगन नदी के अरनौटा पुल पर पहुंची और नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद कुछ लोगों और सड़क से गुजरते वाहन चालकों ने युवती को छलांग लगाते हुए देख लिया। इस बीच कुछ युवक नदी में उतरकर गए और समय रहते इस युवती को बाहर निकाल लाए।
सूचना मिलने के बाद युवती के परिवारीजन भी अरनौटा पुल पर पहुंच गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवती ने नदी में छलांग क्यों लगाई थी। पुलिस की पूछताछ में परिवार के लोगों ने भी कुछ नहीं बताया। चर्चा है कि किसी बात को लेकर युवती नाराज थी और आवेश में आकर उसने नदी में छलांग लगा दी।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments