सौंठ की मंडी में तेज रफ्तार बाइक ने ले ली बड़े भाई की जान, छोटा भाई घायल

आगरा, 19 फरवरी। थाना हरीपर्वत के अंतर्गत कैलाशपुरी के निकट सौंठ की मंडी में एक्टिवा सवार दो भाइयों को घर के लिए यू टर्न लेते समय तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा सवार बड़े भाई की मौत हो गई। छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सौंठ की मंडी निवासी सुनील प्रसाद (35) पेट शॉप चलाते थे। मंगलवार की रात वह अपने छोटे भाई मनीष प्रसाद के साथ एक्टिवा से घर जा रहे थे। मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थान के सामने से घर के लिए टर्न लिया था। इस दौरान हलवाई की बगीची की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। 
हादसे में सुनील प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। उनके छोटे भाई मनीष प्रसाद और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस हादसे का वीडियो सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि बाइक की गति 80 किमी प्रतिघंटा के आसपास रही होगी, इस कारण चालक बाइक को रोक नहीं सका। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments