आगरा किले में गूंजी शिवाजी की शौर्यगाथा, महाराष्ट्र के सीएम, डिप्टी सीएम और अभिनेता विक्की कौशल भी शामिल हुए || सांसद चाहर के परिवार से भी मिले फडणवीस

आगरा, 19 फरवरी। आगरा किले में बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा गूंजी। किले के बाहर महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने ढोल नगाड़े बजाकर उत्साह अपना दिखाया। अंदर दीवाने आम भी छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों से गुंजायमान रहा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और छावा फिल्म स्टारर अभिनेता विक्की कौशल भी पहुंचे। किले में करीब 1300 लोग मौजूद रहे। आयोजन का प्रसारण ऑन लाइन भी किया गया जिसे लाखों लोगों ने देखा।
छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर यहां छत्रपति शिवाजी महाराज के औरंगजेब के दरबार में आने और उसकी कैद से बचकर निकलने की शौर्य गाथा समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रसंगों का नाट्य मंचन किया गया।
सांसद राजकुमार चाहर के घर भी पहुंचे देवेंद्र फडणवीस 
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सबसे पहले सांसद राजकुमार चाहर के खेरिया मोड़ स्थित आवास पर पहुंचे और वहां लगभग 40 मिनट तक रहे।
फड़णवीस महाराष्ट्र सरकार के विमान से आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनकी अगवानी केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद राजकुमार चाहर, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी आदि ने की। 
मुख्यमंत्री फड़णवीस ने सांसद चाहर के आवास पर 40 मिनट तक समय बिताया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सांसद चाहर की पत्नी ने तिलक किया। परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आशीष शेल्लार और महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष भी मुख्यमंत्री के साथ थे। फड़णवीस जब सांसद राज कुमार चाहर के आवास पर थे तो सांसद की मां से भी मिले। सांसद की मां ने मुख्यमंत्री से अपने ही अंदाज में पूछा, "लल्लू बहू कैसी है?" उसी अंदाज में फड़णवीस ने कहा, "मैया बहुत बढ़िया है बहू आपकी।"
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments