Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 20 फरवरी। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने यूपी के बजट को प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच बताया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने से लेकर गौवंश की रक्षा करने, बच्चों की शिक्षा और युवाओं को रोजगार देने का यूपी बजट में प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट के अनुसार आगरा में कामगार महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेगा। इससे आगरा के दूरदराज क्षेत्र और आसपास के शहरों से आकर शहर में काम करने आने वाली महिलाओं को सहूलियत व सुरक्षा मिलेगी। वहीं, साइंस सिटी से आगरा को नई दिशा मिलेगी। इसके साथ ही आगरा में शहरवासियों के लिए लाइब्रेरी, पेट हाउस सहित सिविल एंक्लेव का सपना सच होगा और आगरा के पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। बजट में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने और युवाओं को नए रोजगार के अवसर प्रदान करने का भी प्रावधान किया गया है।
________________________________________
आगरा, 20 फरवरी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की जिला शाखा ने वार्षिक समारोह में अपने आधिकारिक मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। यह मोबाइल ऐप सदस्यों को एक डिजिटल मंच प्रदान करेगा, जिससे वे विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। डिजिटल डायरेक्टरी में सभी वर्तमान और नए सदस्यों की जानकारी उपलब्ध होगी। ऐप के माध्यम से आगामी सेमिनार, वेबिनार और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। अकाउंटेंट्स के लिए यह एक विशेष सुविधा है, जहाँ वे अपने या अपने परिवार के योग्य सदस्यों के विवाह हेतु विवरण साझा कर सकते हैं। इस अवसर पर हितेश अग्रवाल, अमित शर्मा, संजीव सिंह ठाकुर और प्रार्थना जालान, सौरभ नारायण सक्सेना, गौरव सिंघल, विवेक अग्रवाल, आयुष गोयल आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 20 फरवरी। सेवा प्रकल्प फीड आगरा संजय प्लेस के एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को फ्रेंड्स टावर, संजय प्लेस में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एयर ऑफिसर कमांडिंग सतीश कुमार गुप्ता (वायुसेना स्टेशन, आगरा) एवं उनकी धर्मपत्नी श्वेता गुप्ता (योगा एवं मेडिटेशन कोच) उपस्थित रहे। सतीश कुमार ने कहा कि खुद के लिए तो हर इंसान जीता है, परंतु जो लोग दूसरों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए ऐसे कार्य कर रहे हैं, उनसे ज्यादा पुण्यकर्म कोई नहीं कर सकता है।
ओसवाल बुक्स के चेयरमैन नरेश जैन और प्रसादम के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि अभी तक दो लाख थाली भोजन खिलाया जा चुका है। शहर में अन्य दो स्थानों पर भी पिछले सात वर्षों से संस्था के द्वारा भोजन वितरित किया जाता है। इस अवसर पर सभी को स्वादिष्ट प्रसाद भी वितरित किया गया।
________________________________________
आगरा, 20 फरवरी। खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने जा रहे श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत भव्य शाेभायात्रा के आमंत्रण पत्र का विमोचन गुरुवार को कमला नगर स्थित शुभ मंगल बैंकट हॉल में किया गया।
पांच मार्च को श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत भव्य शाेभायात्रा श्रीमनः कामेश्वर मंदिर, रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, बेलन गंज, जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर तक निकाली जाएगी। शाेभायात्रा में 24 झांकियां विशेष आकर्षण होंगी। 12 डाेले निकलेंगे। समापन मंदिर में महाआरती के साथ होगा। मंदिर में छप्पन भाेग दर्शन का लाभ भक्त उठा सकेंगे। महोत्सव पांच से 14 मार्च तक चलेगा। दस दिनों तक लगातार मंदिर में विभिन्न प्रकार की होली का आनंद भक्त उठा सकेंगे। इत्र, पुष्प, चंदन, टॉफी, गुलाल, पुष्प, मेहंदी आदि की होली इन दिनों में प्रतिदिन होगी और भजन संध्या सजेगी।
आमंत्रण पत्र का विमोचन अजय गर्ग, दिनेश चंद्र अग्रवाल, महेश मित्तल, अरविंद शर्मा, सुधीर गिरी, स्वदेश वर्मा, प्रशांत अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, विजय गर्ग, आलोक गर्ग, सोम मित्तल, हेमेंद्र अग्रवाल समेत अनेक लोगों ने किया।
________________________________________
आगरा, 20 फरवरी। हिंदुस्तानी बिरादरी संस्था के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कबीर पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सिराज कुरैशी ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ प्रदेश के मुखिया ही नहीं, बल्कि एक योगी भी हैं। भारत में सूफी, संत, महात्मा और योगियों को विशेष सम्मान दिया जाता है और उनके बताए मार्ग पर चलने की कोशिश हर वर्ग करता है। लेकिन जब कोई महापुरुष किसी समुदाय, जाति या धर्म के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है, तो यह हैरानी और चिंता का विषय बन जाता है।
बयान में कहा गया कि प्रदेश के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न राजनीतिक दलों पर कटाक्ष किया और अपनी कार्यशैली की सराहना की, लेकिन उनके द्वारा 'कठमुल्ला' शब्द का प्रयोग चर्चा का विषय बन गया है। डॉ. कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा विश्वभर में की जाती है। कुंभ मेले की सफलता इसका प्रमाण है। लेकिन जब योगी आदित्यनाथ जैसे सम्मानित व्यक्ति की ज़ुबान से 'कठमुल्ला' जैसे शब्द निकलते हैं, तो यह केवल आश्चर्यजनक ही नहीं, बल्कि दु:खद भी प्रतीत होता है।
________________________________________
आगरा, 20 फरवरी। ताज महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को सदर बाजार स्थित मुक्ताकाशीय मंच पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देखने को मिली जिसका शहरवासियों और सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्टार नाइट बैंड कुछ इंस्ट्रुमेंटल से सभी को मंच की आकर्षित किया। नाइट स्टार में रोहन ने अपने गानों से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया उन्होंने मेरे रंग में रंग ने वाली, प्यार दीवाना, एक प्यार का नगमा आदि गाने गाए सिंगर के के ने बाजीगर ओ बाजीगर, मुकद्दर का सिकंदर,, सिंगर काशी ने सो गया ये जहां , संजय विश्वकर्मा ने मेरे जीवन साथी ,,रात कली एक ख्वाब, पहला पहला प्यार आदि गाने गाए, सिंगर जसपाल खुराना ने ओ दिलबर जानी,, दिल का आलम और सिंगर विनोद कुमार ने ये दोस्ती,, रोते हुए आते हैं सब,, दिल का आलम,, दिल ले गई कुड़ी आदि गानों से सभी को नाचने पर मजबूर किया।
आठ वर्षीय ईशा सागर की क्लासिकल कथक और उसके बाद उसके गायन ये समा और बेहद कठिन गीत यारा सिली सिली को बेहद ही प्रोफेसनल कलाकार की तरह प्रस्तुति देकर सभी की खूब सारी तालियां और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच संचालन विक्रम शुक्ला और इमरान ने किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments