Agra News: खबरें आगरा की......

संस्कार भारती ने किया चित्रकला प्रदर्शनी एवं कलासंवाद का आयोजन 
आगरा, 22 फरवरी। "ताज महोत्सव" के अन्तर्गत "संस्कार भारती" द्वारा शनिवार को संस्कृति भवन, बाग फरजाना पर "चित्रकला प्रदर्शनी एवं कलासंवाद" का आयोजन किया गया। 
कलासंवाद का शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ संजीव किशोर गौतम, महानिदेशक, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, (नई दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजीव ने कहा कि कला, कला के लिए या केवल मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि कला जीवन, संस्कारों और उद्ददात विचारों के लिए होती है। प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डी वी शर्मा ने कहा कि संस्कार भारती कलाओं के माध्यम से संस्कारों का संवर्धन तथा संरक्षण कर रही है, यह स्वागतयोग्य है कि आगरा प्रशासन द्वारा इस वर्ष संस्कार भारती के सहयोग से चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। संस्कार भारती आगरा महानगर के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने कहा कि संस्कार भारती ने आगरा में दो माह में तीन बड़ी चित्रकला प्रदर्शनियां आयोजित करके चित्रकारों वरिष्ठ, स्वतन्त्र और नवोदित चित्रकारों को मंच प्रदान किया है.
इससे पूर्व नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने आयोजन की भूमिका को व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव द्विवेदी ने, संचालन डा आभा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा एकता श्रीवास्तव ने किया। 
_______________________________________
आगरा कालेज में हुई पर्यावरण संरक्षण पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता
आगरा, 22 फरवरी। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आगरा कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम संयोजक चित्रकला विभाग की प्रो मनीषा दोहरे के निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में आगरा कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों की टीम ने प्रतिभाग किया। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के छात्र रहे, जिन्हें पुरस्कार स्वरुप ₹10,000 की नगद राशि प्रदान की गई। वही आगरा कॉलेज के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें पुरस्कार स्वरुप ₹6000 की राशि प्रदान की गई। तृतीय स्थान पर बीडी जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने ₹4000 का पुरस्कार प्राप्त किया।
ललित कला संस्थान आगरा को सांत्वना पुरस्कार ₹2000 की राशि दी गई। 
प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में प्रो शादां जाफरी, प्रो बीके सिंह, डॉ अनुराग पालीवाल, डॉ धर्मवीर, बीडी जैन कॉलेज की डॉ नीलमकांत, बैकुंठी देवी कॉलेज की डा बिंदु अवस्थी आदि ने प्रतियोगिता के निर्णय सुनाए। मुख्य अतिथि आगरा डिवीजन एचपीसीएल हेड मौजूद रहेl
_______________________________________
डी ई आई की कृति नौटियाल और गुलबहार सम्मानित
आगरा, 22 फरवरी। राजभवन, लखनऊ में आयोजित अभिनंदन एवं अलंकरण समारोह में गणतंत्र दिवस शिविर दल का अभिनंदन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित कैडेट्स को राज्यपाल आनंदी बेन द्वारा सम्मानित किया गया और उत्तर प्रदेश निदेशालय का नेतृत्व करने वाले कैडेट्स को अपर महानिदेशक, उत्तर प्रदेश मुख्यालय, मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा सम्मानित एवं पुरष्कृत किया गया।
डी ई आई के दो एनसीसी कैडेट हाल ही में गणतंत्र दिवस कैंप 2025 से लौटे हैं। उनकी अनुकरणीय निष्ठा और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल संस्थान बल्कि एनसीसी ग्रुप आगरा और आगरा शहर को भी गौरवान्वित किया है। इन कैडेट्स में जूनियर अंडर ऑफिसर कृति नौटियाल, कैडेट गुलबहार शामिल हैं। कुलसचिव प्रो आनन्द मोहन ने कैडेट्स की चहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments