तूफान एक्सप्रेस को पुनः चलाने के लिए जांच का आदेश, सांसद नवीन जैन के पत्र पर रेल मंत्री का सकारात्मक रुख

आगरा, 19 फरवरी। राज्यसभा सांसद नवीन जैन द्वारा लिखे गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस के पुनः संचालन हेतु विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
सांसद जैन ने पत्र में श्रीगंगानगर से आगरा छावनी होते हुए हावड़ा तक संचालित होने वाली 13008/13007 उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस के पुनः संचालन की मांग की थी, जिसे कोविड काल के दौरान बंद कर दिया गया था।
रेल मंत्री के सकारात्मक जवाब पर सांसद नवीन जैन ने आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ट्रेन पुनः शुरू होने से दैनिक यात्रियों और पार्सल यातायात को बड़ी राहत मिलेगी। 
इस ट्रेन के बंद होने से आगरा, कानपुर, प्रयागराज, गया, धनबाद, कोलकाता सहित कई शहरों के यात्रियों को बड़ी असुविधा हो रही थी। पुनः संचालन से सैकड़ों यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन उत्तर भारत से पूर्वी भारत तक व्यापारिक गतिविधियों का एक प्रमुख साधन थी। इसके पुनः संचालन से व्यापारियों और किसानों को अपने उत्पाद देश के दूसरे हिस्सों तक भेजने में आसानी होगी।
सांसद जैन ने भरोसा जताया कि जल्द ही उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस फिर से पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments