कालिंदी विहार में घर में घुसकर लूट, अकेली महिला को मारपीट कर कमरे में बंद किया
आगरा, 19 फरवरी। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र की के कालिंदी विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाश जेवरात और मोबाइल फोन आदि लूट ले गया। घर के मौजूद अकेली महिला ने प्रतिरोध किया तो बदमाश ने उसे घसीटकर कमरे में बंद कर दिया
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कालिंदी विहार निवासी राहुल शर्मा खंदौली स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कैशियर हैं। बुधवार की सुबह वह बैंक गए थे। दोनों बच्चे स्कूल चले गए थे। पत्नी गुड़िया घर में अकेली थीं। सुबह करीब पौने ग्यारह बजे वह कपड़े सुखाने छत पर गई थीं। तभी उन्हें मेन गेट खुला दिखा। गेट बंद करने के लिए नीचे आ रही थीं। तभी एक युवक ने उन्हें पकड़ लिया। उसने मुंह पर काले रंग का मास्क पहन रखा था। कुछ कर पातीं उससे पहले ही बदमाश उन्हें घसीटता हुआ कमरे में ले गया। दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश की। मंगलसूत्र खींचने लगा।
गुड़िया ने हिम्मत दिखाई। उसे एक लात मार दी। इससे बदमाश जमीन पर गिर गया, लेकिन वह उठकर फिर मारपीट करने लगा। बदमाश ने मंगलसूत्र, कुंडल लूट लिए। कमरे में रखी एक अंगूठी और मोबाइल भी उठा लिया। फिर कमरे की बाहर से कुंडी बंद करके भाग गया। गुड़िया के शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए। उन्होंने दरवाजा खोला और पति को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
सुबह घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची। मगर, थाना प्रभारी के स्थान पर प्रशिक्षु दरोगा मौके पर पहुंचे। शाम तक टीम जांच करने नहीं आई। शाम को अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर प्रभारी सक्रिय हुए।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments