मुख्यमंत्री योगी कल रविवार को आगरा में, यूनीकॉर्न कंपनीज के कॉनक्लेव को संबोधित करेंगे
आगरा, 22 फरवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को यहां आ रहे हैं। वे ताजमहल के निकट स्थित होटल अमर विलास में आयोजित यूनीकॉर्न कंपनीज के कॉनक्लेव को संबोधित करेंगे। इस कॉनक्लेव में प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की योजना पर मंथन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न लगभग 11.10 बजे लखनऊ से सीधे आगरा खेरिया हवाई अड्डे पर आएंगे। यहां से होटल अमर विलास जाएंगे। जहां कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.05 बजे तक वे कार्यक्रम में रहेंगे। इसके बाद वे होटल से खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां से वे प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments