जेपी पैलेस होटल से 55 लाख का टैक्स वसूलेगा नगर निगम
आगरा, 22 फरवरी। नगर निगम द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जेपी होटल से 55 लाख रुपये का टैक्स वसूलने का निर्णय लिया गया है। होटल जेपी पैलेस में हैलीपैड और प्रशिक्षण केंद्र का टैक्स न जमा कराने पर 55 लाख रुपये का बिल भेजा गया है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर यह बिल भेजा गया है और इसके भुगतान के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि होटल जेपी पैलेस में स्थित हेलीपैड और प्रशिक्षण केंद्र का कोई टैक्स नगर निगम को नहीं दिया जा रहा था। इस पर सुनवाई करते हुए नगर आयुक्त ने कर निर्धारण करते हुए होटल प्रबंधन को 55 लाख का बिल भेजा है। जोनल अधिकारी के अनुसार इसका भुगतान करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। इसके बाद 12 प्रतिशत अतिरिक्त वसूली होगी।
गौरतलब है कि नगर निगम इस समय राजस्व लक्ष्य हासिल करने में जुटा हुआ है और इसके लिए नगर निगम के बड़े बकायेदार नजर में हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments