रजनीश, मनीष, सुनीता, रुद्रांग, सुपर्णा, सिकंदर सलमान और वजाहत बने आगरा ताज कार एंड बाइक रैली के विजेता

आगरा, 23 फरवरी। ताज महोत्सव के अंतर्गत द आगरा ताज कार एं बाइक रैली का रविवार को समापन हो गया। होटल क्लार्क शिराज पर आयोजित समापन समारोह में अतिथि एफएमएससीआई पूर्व अध्यक्ष राजन सियाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
यह रहे विजेता
*कार अनिपुण कैटिगरी* 
प्रथम रजनीश 
द्वितीय नरेंद्र अत्रि 
तृतीय शालिनी राहुल
*कार नौसिखिया श्रेणी*
प्रथम मनीष जैन 
द्वितीय मृदुल 
तृतीय जितेंद्र 
*कार महिला श्रेणी* 
प्रथम सुनीता 
द्वितीय रीना झा 
तृतीय वनिश्री
*कार प्रोफेशनल कैटिगरी*
प्रथम रुद्रांग सो -डे
द्वितीय शैलेंद्र 
तृतीय चंद्राशीष राय
*बाइक महिला कैटिगरी*
प्रथम सुपर्णा 
द्वितीय शबनम बानो 
तृतीय अनुष्का कंसल
*बाइक डबल कैटिगरी*
प्रथम सिकंदर सलमान
द्वितीय इशांत अग्रवाल 
तृतीय शिवम झा 
*बाइक ओपन कैटिगरी*
प्रथम वजाहत निजामी 
द्वितीय एसआनंद राज 
तृतीय पुष्पेंद्र कुमार
महिला राइडर्स बनी सशक्तिकरण की मिसाल
ताज कार एंड बाइक रैली में मुख्य आकर्षण दिव्यांगों के साथ महिला राइडर्स रहीं। रैली को लीड करते हुए महिला राइडर्स ने अपने जोश और जुनून के साथ रफ्तार को रोमांचक बनाया। 
62 वर्षीय जितेंद्र ने दिखाया जोश 
ताज कार एंड बाइक रैली में युवा प्रतिभागियों के साथ आगरा के 62 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने रफ्तार रोमांच के साथ उम्र को हराकर अपने जोश को दिखाया। कार नौसिखिया कैटेगरी में जितेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त कर सभी को चौंका दिया। 
ताज कार एंड बाइक रैली टीएसडी फॉर्मेट यानी टाइम डिस्टेंस और डेस्टिनेशन पर आधारित थी। रैली में वाहन की गति निर्धारित थी। रैली को मुख्य रूप से तीन श्रेणियां में विभाजित किया गया था। फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा निर्धारित नियम और मापदंडों पर ही रैली संपन्न हुई। 
समापन समारोह के दौरान प्रमुख रूप से मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राम मोहन कपूर, संरक्षक हर विजय सिंह बाहिया, रैली संयोजक सुदेव बरार, प्रवीण सिकरवार, बिलाल अहमद, अभिनंदन शर्मा, विवेक, सुखबीर, रीनेश मित्तल आदि मौजूद रहे ।
इससे पूर्व रविवार को सुबह बजे मलपुरा ड्रॉपिंग स्टेशन से 75 बाइक और 50 कार में सवार 125 चालकों और नेविगेटर के दल फतेहपुर सीकरी, जोधपुर झाल, यमुना पार, गंजौली घाट, पीपा पुल होते हुए होटल क्लार्क शिराज पर आयोजित सम्मान समारोह स्थल पर पहुंचे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments