आगरा विरासत फाउंडेशन करेगा "जऱदोज़ी" पर सांस्कृतिक शो, 26 को सूरसदन में दिखेगी विरासत की झलक

आगरा, 23 फरवरी। कभी शाही दरबारों की शान-ओ-शौकत मानी जाने वाली जऱदोज़ी के आज भी आगरा में लगभग 15,000 शिल्पकार हैं, जो अपने हुनर से इस कल्पना को साकार करते हैं। इसी प्राचीन कला को मंच देने के लिए आगरा विरासत फाउंडेशन द्वारा ताज महोत्सव के अंतर्गत 26 फरवरी को शाम पांच बजे से सूरसदन प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक शो "जऱदोज़ी हमारी धरोहर, हमारी पहचान" का आयोजन किया जाएगा।
रविवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में जऱदोज़ी शो का 'आधिकारिक उद्घोषणा' कार्यक्रम आयोजित किया गया। जऱदोज़ी कारीगरी के प्रतीक के रूप में बने अड्डे के विमोचन से पूर्व, इस अद्भुत कला को प्रदर्शित करने के लिए तैयार किए गए सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन आगरा विरासत फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. रंजना बंसल, ताज हेरिटेज के फैजान उद्दीन, कोहिनूर ज्वैलर्स की रुचिरा माथुर, गणेशी लाल समूह के अलर्क लाल, अग्रज जैन, डॉ. रेणुका डंग, पूनम सचदेवा, राखी कौशिक, हिमानी सरण, शिवानी मिश्रा और कार्यक्रम की समन्वयक मिनाक्षी किशोर और आयुषी चौबे ने संयुक्त रूप से किया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि ताज के दीदार के साथ पर्यटकों, खासकर विदेशी पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है यहां के जऱदोज़ी कारीगरों का हुनर। इस प्राचीन धरोहर और कला को मंच देने के लिए आगरा विरासत फाउंडेशन कल्चरल शो का आयोजन कर रहा है, जिसमें इस कला से जुड़े हुए कलाकार अपनी प्रतिभा के साथ जऱदोज़ी के वर्तमान स्वरूप पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर इस कला से जुड़े लोगों का सम्मान भी किया जाएगा।
ताज हेरिटेज के फैजान उद्दीन ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार, 5 साल पहले आगरा से एक साल में 15 से 16 करोड़ का जरदोजी से सजा सामान निर्यात होता था। विश्व के कई देशों में मांग बढ़ने के बाद यह कारोबार अब करीब 25 से 30 करोड़ सालाना टर्नओवर पर पहुंच गया है। आगरा से अमेरिका के अलावा इंग्लैंड, फ्रांस, दुबई, कुवैत आदि देशों में आगरा के जऱदोज़ी  सामान की डिमांड है।
उद्घोषणा कार्यक्रम के मौके पर कोहिनूर ज्वेलर्स के संस्थापक घनश्याम गोपाल माथुर, अंकिता माथुर, राशि गर्ग, तुलिका कपूर, आशु मित्तल, दिव्या गुप्ता, सुकृति मित्तल, साक्षी सहगल, श्रुति सिन्हा कीर्ति खंडेलवाल विशेष रूप से मौजूद रहीं।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments