श्रीहरि सत्संग समिति करेगी 25 से 27 फरवरी तक हनुमत त्रिवेणी कथा का आयोजन
आगरा, 23 फरवरी। श्री हरि सत्संग समिति द्वारा तीन दिवसीय श्री हनुमत त्रिवेणी कथा का आयोजन आरबीएस कॉलेज प्रेक्षागृह खंदारी पर आयोजित किया जा रहा है। 25 से 27 फरवरी तक दोपहर 2.30 बजे से शाम छह बजे तक होने वाले इस आयोजन में आध्यात्मिक आनंद संत पूज्य पं. विजय शंकर मेहता दिलायेंगे।
यह जानकारी रविवार को की दोपहर श्री हरि सत्संग समिति ने कमलानगर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। कार्यक्रम के एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया। संयोजक संजय गोयल ने बताया संस्था द्वारा वर्ष 2004 से धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई थी, जिसके तहत कई वर्षों तक संस्था द्वारा विशाल स्तर पर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसी श्रंखला में इस वर्ष प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी की श्री हनुमत त्रिवेणी कथा को आरबीएस कॉलेज के सभागार में आयोजित किया जा रहा है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया श्री हरि सत्संग समिति द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों के करीब 40 करोड़ वनवासियों के जीवन को बदलने वाली योजना में अपना अहम सहयोग दिया जाता रहा है।
महामंत्री उमेश कंसल ने बताया कि 24 फरवरी को सुबह 10.30 बजे संस्था द्वारा आवासीय सुविधाओं से युक्त एक भवन का शिलान्यास भी पीली पोखर से आगे पोइया गांव में किया जा रहा है, जिसमें वनवासी 60 भाई-बहनों को कथा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस भवन के लिए संस्था को करीब साढ़े बारह सौ गज भूमि दान में मिली है।
उपाध्यक्ष भगवान दास बंसल ने बताया इस तीन दिवसीय श्री हनुमत त्रिवेणी कथा में संत पं. विजय शंकर मेहता पहले दिन 25 फरवरी को किष्किंधा कांड, दूसरे दिन 26 फरवरी को सुंदर काण्ड और तीसरे दिन 27 फरवरी को हनुमान चालीसा पर व्याख्यान देंगे।
महिला समिति की संयोजिका रश्मि सिंघल ने बताया इस आयोजन में महिलाओं की भूमिका भी अहम रहेगी। अध्यक्षा अंशु अग्रवाल ने बताया कि कथा के पूर्व पहले दिन 25 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से एक मंगल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। महामंत्री डॉ.रुचि अग्रवाल ने बताया इस यात्रा में महिलाएं परंपरागत भारतीय वेशभूषा में होंगी। यात्रा आरबीएस कॉलेज परिसर में निकाली जाएगी। इस मौके पर मीनू त्यागी, डॉ.मंजू गुप्ता, उर्मिल बंसल, सोनिया गर्ग आदि भी मौजूद रहीं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments