Agra News: खबरें आगरा की.....

सीबीएसएन ने व्यापार में उन्नति पर की चर्चा
आगरा, 23 फरवरी। कनेक्टर ऑफ़ बिजनिस एंड सोशल नेटवर्क एसोशिएशन की ओर से उद्यमी सेमिनार का आयोजन संजय प्लेस स्थित एक होटल में किया गया। सेमिनार में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों ने आज के समय में व्यापार में उन्नति और नामी कैसे बनाये पर अपने अनुभव व विचार व्यक्त किये। सेमिनार का उद्देश्य बिजनेस नेटवर्किंग, विचारों के आदान-प्रदान और सहयोग के माध्यम से व्यापार विस्तार के अवसरों के लिए उद्योग जगत के लीडर्स, उद्यमियों और पेशेवरों को एक मंच पर एक साथ लाना है।
सेमिनार में 20 क्षेत्रों के करीब 60 व्यापारियों ने हिस्सा लिया। शुभारम्भ वरिष्ठ उद्यमी डॉ. रंजना बंसल, नज़ीर अहमद, चिकित्सक डॉ. शिवानी चतुर्वेदी, संस्थापक गौरव पाठक और संरक्षक सचिन चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर दीपेश खंडेलवाल, अंकित गोयल, रिंकेश अग्रवाल, विकास चतुर्वेदी, अभिषेक गर्ग, स्पर्श बंसल, आशु जौहरी, मो. बिलाल, अर्जित शुक्ला आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
अनूठी पहल, गायों को खिलाए 56 भाेग
आगरा, 23 फरवरी। मालपुए, रसगुल्ले, मौसम के सभी साग, विभिन्न् अनाज− दालें और भी विविध पकवानों की स्टॉल लगाकार सैंकड़ों गाय माता को 56 भाेग खिलाकर पुण्य अर्जित किया गया। रविवार को इस अनूठी सेवा का पुण्य अर्जित किया सर्व सहाय सेवा समिति ने। वाटरवर्क्स स्थित गौशाला में संस्था के सदस्यों ने गौ माता को समर्पित छप्पन भाेग का आयोजन किया। अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम गौ माता की बछड़े सहित पूजा की गयी। मंत्रोच्चारण के मध्य साड़ी पहनाकर आरती की गयी। महामंत्री आशीष अग्रवाल ने बताया किगौशाला परिसर में रहने वालीं सभी गौ माता एवं गोवंश को छप्पन तरह के व्यंजन कुंतलों में अर्पित किये गए, जिसमें सभी तरह की दाल, अनाज, सब्जियां, फल सहित मिष्ठान आदि सम्मालित थे। संरक्षक महेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि गौ माता द्वारा हम सभी का पालन पोषण अपने जीवनदायी दुग्ध से किया जाता है। मां के चरणाें में जो अर्पित किया जाए वो कम है। इसी ध्यये के साथ ये सेवा संस्था द्वारा की गयी। प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
_______________________________________
कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वज वंदन 
आगरा, 23 फरवरी। कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष सचिन चौधरी के नेतृत्व में जगदीशपुरा पश्चिम उमरी पब्लिक स्कूल वार्ड-3 पर ध्वज वंदन कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति,संगठन सशक्तिकरण,वोटर लिस्ट व ई.वी.एम को लेकर जागृति अभियान चलाया गया जिसमें ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र कैंम व बाबू भाई द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन राम वकील धाकरे ने किया।     
कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण सिंह,अनुज शिवहरे, मधुरिमा शर्मा, नीलोफर बानो, धर्मेंद्र बघेल, लता कुमारी,सचिन ऋषि, राजीव गुप्ता, विष्णु दत्त शर्मा, के.पी पलवल, हाजी सलीम, मोहम्मद फिरोज, सोनू कनौजिया, प्रेम सिंह,उमरी भाई,योगेश,साहिल,चांद मोहम्मद,अफसर बाबू, इंतहाज, जफर भाई मौजूद रहे।
_______________________________________
गौ सेवा और बुजुर्गो का सम्मान कर मनाया स्थापना दिवस
आगरा, 23 फरवरी। कैलाश मंदिर स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में श्री राधा दामोदर सेवा समिति के सातवां स्थापना दिवस पर गौ सेवा एवं वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राधाकृष्ण के चित्र के राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल समाजसेवी सुरेश चन्द गर्ग और सुनील विकल समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य आकर्षण वृन्दावन के कलाकारों द्वारा फूलो की होली रही। राधा-कृष्ण का नृत्य भी खूब सराहा गया। संस्था की ओर से आश्रम में सेवा कार्य किए गए।
इस अवसर पर आशा अग्रवाल, शिवराम सिंघल, कपिल सिंघल, रीनेश मित्तल, पवन अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, दिनेश अग्रवाल, नितिन कोहली, कृष्ण गोपाल सिंघल, विजय सिंघल, मिथिलेश सिंघल, अमित मित्तल, बॉबी अग्रवाल, वर्षा सिंघल आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
निःशुल्क नेत्र शिविर में 300 मरीजों ने कराई जांच
आगरा, 23 फरवरी। श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी आगरा में जैन मिलन सिद्धार्थ द्वारा निर्धन व असहाय व्यक्तियों की सहायतार्थ एक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजो के नेत्रो की जांच वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशान यादव एवं उनकी टीम के द्वारा की गयी शिविर में लगभग 300 से मरीजो का लोगो का परीक्षण किया गया, 100 से अधिक चश्मो का नम्बर दिया, जबकि 50 मरीजो को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया जिनका ऑपरेशन मरीजो की सुविधा के अनुसार एक निर्धारित तिथि को डा. ईशान यादव के अस्पताल सेक्टर 6 में किया जायेगा। 
शिविर के दौरान अनिल आदर्श जैन, सुरेश चन्द जैन आर.सी.एम, अरुण कुमार जैन, विजय जैन, अतुल कुमार जैन, पारस जैन, सतीश जैन, नितिन जैन, हुकुम जैन, राकेश कुमार जैन, दिलीप जैन, राहुल जैन मौजूद रहे।
_______________________________________
आरबीएस किड्स पैराडाइज ने मनाया वार्षिकोत्सव
आगरा, 23 फरवरी। आरबीएस किड्स पैराडाइज स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ केबीसी फेम हिमानी बुंदेला, समाजसेवी गौरव वाष्णेय और स्कूल संस्थापक हरिओम ने दीप प्रवज्जलित कर किया। रिश्ते थीम पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से छात्र-छात्राओं ने की। मुख्य अतिथि हिमानी बुंदेला ने अपने भाषण में छात्र-छात्राओं को अनुशासन पालन व पूरा मन लगाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। 
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक जितेंद्र सविता, प्रधानाचार्य मेघा शर्मा, राखी, हरिश्चनद, डॉ. अक्षय, प्रीति, नेहा, रिया, किरन, पारुल, रेखा, दीप्ति, स्नेहा लता, संदीप, शिवम् आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
खाटू श्याम मंदिर में रचाई श्याम नाम की मेहंदी
आगरा, 23 फरवरी। श्याम नगरी मासिक पोशाक सेवा समिति के वार्षिकोत्सव की शुरुआत जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव पर सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने श्याम नाम की मेहंदी लगा कर किया। 
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, सुनीता मित्तल, अरुणा मित्तल, सारिका गोयल, डिम्पल गोयल, सीमा अग्रवाल, कविता सिंघल, मिलन गहलोत, विनीता अग्रवाल, निहारिका, छाया, अलका, रितु, संध्या, पूजा, अंजू, बबली आदि मौजूद रही।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments