Agra News: खबरें आगरा की

डा. अनुराग शुक्ला ने फिर आगरा कालेज प्राचार्य का पद संभाला
आगरा, 01 मई। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में डा अनुराग शुक्ला को बुधवार को पुनः आगरा कालेज के प्राचार्य का पदभार ग्रहण करा दिया गया।
अनुपालन का आदेश कालेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने डा. चित्र कुमार गौतम को जारी किया। उन्होंने पदभार ग्रहण कराने की कार्यवाही पूरी होने के बाद इसकी जानकारी देने को भी कहा।
डा शुक्ला के पदभार ग्रहण करते समय पूर्व प्राचार्य डॉ. मनोज रावत और प्रो अमित अग्रवाल समेत अनेक शिक्षकों ने बधाई दी।
______________________________________
एडीजी एसटीएफ ने देखा निर्माणाधीन भवन
आगरा, 01 मई। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बुधवार को यहां पुलिस लाइन में निर्माणाधीन एसटीएफ के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन के प्रारूप को समझा और इसमें बनाए जा रहे कक्षों की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़, अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
______________________________________
पुलिस आयुक्त ने किया थाना बरहन और खंदौली का भ्रमण 
आगरा, 01 मई। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत बुधवार को थाना बरहन व थाना खंदौली का भ्रमण कर कार्यालय, मालखाना, साइबर/महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
______________________________________
मंदिर पर कब्जे के प्रयास का आरोप, नारेबाजी
आगरा, 01 मई। लोहामंडी थाना क्षेत्र के खातीपाड़ा में स्थित शिव मंदिर पर कुछ लोगों द्वारा कब्जे के प्रयास का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
स्थानीय लोगों ने मंदिर के सामने इकठ्ठा होकर नारेबाजी की और कहा कि कुछ लोग मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। हनुमान जयंती से मंदिर में पूजा-पाठ बंद है। मंदिर के पंडित देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वह कई सालों से मंदिर की देखरेख कर रहे हैं। मंदिर की पूजा, अर्चना करने की जिम्मेदारी भी उनकी है। मंदिर के बगल में जगह खरीदने वाले लोग मंदिर की खिड़कियों और रास्ते को बंद करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है, जिसको पुलिस ने आकर रुकवा दिया। मंदिर के पुजारी ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है।
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments