बागी रामेश्वर मतदान से पांच दिन पहले भाजपा से निष्कासित, चुनाव बाद विधायक बाबूलाल पर भी कार्रवाई संभव

आगरा, 02 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे रामेश्वर चौधरी को भाजपा से निष्कासित कर दिया है। रामेश्वर फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र हैं। विधायक भी पार्टी लाइन के विपरीत जाकर अपने पुत्र का समर्थन कर रहे हैं, फिलहाल विधायक के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई नहीं की है, पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है। मतदान से महज पांच दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को रामेश्वर के भाजपा से निष्कासन का पत्र जारी किया। इससे पहले प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधायक बाबूलाल को बुलाकर समझा चुके थे। 
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा से पिछली बार के सांसद और भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष राजकुमार चाहर इस बार भी मैदान में हैं। उनकी टिकट तय होने से पहले ही चौधरी रामेश्वर भी भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे। पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। शुरू में सार्वजनिक तौर पर कुछ स्पष्ट कहने से बच रहे उनके पिता विधायक चौधरी बाबूलाल धीरे-धीरे खुलकर उनके साथ आ गए। दोनों पिता-पुत्र इस कदर अड़े कि नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पूर्व महामंत्री संगठन द्वारा समझाए जाने का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधायक को दिल्ली बुलाया, वहां जे पी नड्डा से उनकी बात हुई, लेकिन विधायक और उनके पुत्र पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।
रामेश्वर के अड़ने के कारण भाजपा ने जिले की दो सीटों में से फतेहपुर सीकरी पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया समेत कई नेताओं ने सभाएं करके मतदाताओं का रुझान भाजपा के पक्ष में करने का प्रयास किया है।
शुरू में रामेश्वर के मान-मनौव्वल में लगी पार्टी ने अब चुनाव में उनका सामना करने का मन बना लिया है।
बताया गया है कि भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की ओर से की गई शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पूरे मामले की जांच कराई। जिला इकाई और क्षेत्रीय इकाई की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने रामेश्वर के पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई कर दी।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार पथिक ने बताया कि सामान्य तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत की जांच लम्बी प्रक्रिया से गुजरती है और उसके बाद पार्टी अनुशासन समिति कार्रवाई का निर्णय लेती है, लेकिन चुनावी मामलों में प्रदेश अध्यक्ष को सीधे निर्णय लेने का अधिकार होता है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments