रफ्तार का महाकुंभ कल से, आगरा की सड़कों पर दिखेगी टाइम, डिस्टेंस और स्पीड की त्रिवेणी

आगरा, 21 फरवरी। धक−धक करती मोटर साइकिलों की आवाजें और रफ्तार का फर्राटा भरतीं दर्जनों कारें… रफ्तार के महाकुंभ में दूरी, समय और गति की त्रिवेणी को पार करने उतरेंगे 75 बाइकों पर बाइकर्स और 50 कारों के चालक। शनिवार और रविवार को रोमांच और जुनून के इस महा मुकाबले का एक बार फिर शहर साक्षी बनेगा। 
22 और 23 फरवरी को आयोजित होने जा रही द आगरा ताज कार एंड बाइक रैली का प्रशिक्षण कार्यक्रम ताजनगरी रोड स्थित आगरा कैंप एंड रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। 
मोटर स्पोर्ट क्लब के चैयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि ताज महोत्सव के अंतर्गत मोटर स्पोर्ट क्लब आफ आगरा, ताज रॉयल राइडर क्लब, प्रो बाइकिंग क्लब द्वारा उप्र पर्यटन विभाग के सहयोग से दो दिवसीय कार एंड बाइक रैली आयोजित होने जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के वाहनों का प्रशिक्षण किया गया एवं रैली के नियमों से अवगत कराया गया। सभी प्रतिभागियों और उनके सहयोगी नेविगेटर्स को रैली संयोजक सुदेव बरार द्वारा प्रशिक्षण के साथ दुर्गम मार्ग की सावधानियों की जानकारी दी गयी। 22 फरवरी को सुबह 7 बजे होटल क्लार्क्स शिराज पर ब्रिगेडियर नवीन और लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित शर्मा द्वारा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। प्रथम दिन की रैली चंबल के दुर्गम रास्तों पर होगी। समापन सेल्फी प्वाइंट, फतेहाबाद रोड पर होगा। 23 फरवरी को सुबह 6 बजे रैली को मलपुरा स्थित टीएस गोपालन पैरा ड्रॉपिंग जोन से रवाना किया जाएगा। मालपुरा से फतेहपुर सीकरी, जोधपुर झाल ,जमुना पार, गजौली घाट, पीपा पुल पारकर दूसरा पड़ाव तय करके रैली दोपहर तक वापस होटल क्लार्क्स शिराज आएगी और सायंकाल पुरस्कार वितरण होगा। रैली तीन वर्गों महिला, पुरुष और युगल के मध्य होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के विजेताओं को 250000 रुपये तक की धनराशि बांटी जाएगी। रैली में निर्णायक की भूमिका कार्तिक चतुर्वेदी निभा रहे हैं।
संरक्षक हरविजय वाहिया ने कार ड्राइवर्स को ड्राइविंग के आवश्यक नियमों की जानकारी देते हुए आगाह किया कि कार ड्राइव करते समय रबर के जूते पहनें। जूतों का सोल अधिक चौड़ा न हो। साथ ही सड़क पर चमकने वाली कैट आई पर पहिया चढ़ाने से बचें। कार सदैव सीधे बैठकर चलाएं, सावधानी की मुद्रा में। आराम की मुद्रा स्टेरिंग से दूरी बढ़ाती है और दुर्घटना घटने की संभावना प्रबल होती है। 
ताज रॉयल राइडर्स क्लब के बिलाल अहमद और प्रवीण सिकरवार ने बताया कि बाइकर्स अपने पूरे गियर्स पहन कर ही राइड पर निकलेंगे। ड्रोन और कैमरे से उन पर नजर रखी जाएगी। साथ ही एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी रैली के साथ− साथ चलेगी। 
अभिनंदन शर्मा और विवेक शर्मा ने बताया कि समयबद्धत्ता और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाना रैली का उद्देश्य है। रैली का आयोजन फेडरेशन आफ मोटर स्पोर्ट क्लब आफ इंडिया के नियमों के अनुसार किया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों को रोड बुक दी जाएगी। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य पुरस्कार वितरण होगा। 
पहली बार रैली में दो टीम दिव्यांग प्रतिभागियों की और दो टीम सेना की प्रतिभाग कर रही हैं। रैली में पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र दक्षिण भारत मध्य प्रदेश आदि राज्यों से प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। 20 से अधिक महिला प्रतिभागी भाग ले रही हैं।
रैली में तीन दिव्यांग प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिसमें सबसे प्रमुख चार बार के विश्व रिकॉर्ड और दो बार के भारत रिकॉर्ड होल्डर हरिद्वार निवासी दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments