चैंबर चुनाव: अध्यक्ष पद पर संजय, योगेश और अनिल ने भरे नामांकन पत्र

आगरा, 21 फरवरी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा के वार्षिक चुनावों में अध्यक्ष पद पर अभी तक तीन प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिए हैं। हालांकि दो अन्य दावेदारों ने भी नामांकन पत्र लिए हैं, लेकिन अभी उन्होंने इन्हें जमा नहीं किया है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। 
अध्यक्ष पद के लिए संजय गोयल (एडवांस) ने विगत बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। शुक्रवार को अनिल अग्रवाल और योगेश जिंदल ने भी अपने नामांकन पत्र जमा कर दिए। जिंदल के साथ नीरज अग्रवाल ने उपाध्यक्ष और संजय अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। उनके साथ कार्यकारिणी सदस्य के लिए महेश अग्रवाल, मनीष नागरानी और केशवदत्त गुप्ता ने अपना पर्चा जमा कर दिया। उपाध्यक्ष पद के लिए विवेक जैन और गोपाल खंडेलवाल ने भी अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है।
गौरतलब है कि चैंबर में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद, उपाध्यक्ष के दो और कार्यकारिणी सदस्य के 32 पदों के लिए चुनाव दस मार्च को प्रस्तावित हैं। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अभी तक पंद्रह नामांकन पत्र जमा किए जा चुके हैं। 23 फरवरी को नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन यह तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी कि कुल कितने प्रत्याशी मैदान में हैं। पांच मार्च को नामांकन पत्र वापसी की तिथि पर अंतिम तस्वीर सामने आ जाएगी।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments