सांसद ने कराई जांच तो अपनी ही पार्टी के नेता का मिला पार्क की जमीन पर कब्जा, पूर्व मंत्री रामसकल आरोपों के घेरे में
आगरा, 17 फरवरी। समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके और वर्तमान में भाजपा के नेता रामसकल गुर्जर पर पार्क की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। खास बात है कि यह आरोप भाजपा के सांसद राजकुमार चाहर द्वारा करवाई गई जांच में लगा है। चाहर ने विभव नगर कालोनी वासियों की शिकायत की जांच कराई थी, जिसमें पार्क की जमीन पर राम सकल गुर्जर समेत कई तीन अन्य लोगों का अवैध कब्जा पाया गया। इस मामले में आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से सभी को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।
सांसद राजकुमार चाहर ने मीडिया से कहा कि कुछ समय पहले विभव नगर कॉलोनी के लोगों ने अंदर मुलाकात कर शिकायत की थी कि उनकी कॉलोनी के सेक्टर 2 के ब्लाक 16 में जीबी1 से लेकर जीबी4 ब्लॉक में कुछ प्रभावशाली लोगों ने सड़क किनारे पार्क की जमीन को अपने-अपने आवासों के अंदर मिला लिया है। बाउंड्रीवाल करा ली है। सांसद चाहर ने लोगों की शिकायत पर तत्कालीन मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी को एक पत्र लिखकर मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने को कहा था। तत्कालीन मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने मामले की जांच के लिए एडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम बनाई। एडीए सचिव की अध्यक्षता वाली जांच टीम में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम के मुख्य अभियंता और एडीए के मुख्य अभियंता सदस्य के रूप में शामिल रहे।
संयुक्त टीम ने एडीए से स्वीकृत नक्शे के आधार पर नापतौल की तो पाया कि वास्तव में ग्रीन बेल्ट की जमीन कुछ लोगों द्वारा बाउंड्रीवाल कराकर घेरी जा चुकी है। इन लोगों में पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर भी हैं जो कुछ साल पहले ही सपा से भाजपा में शामिल हुए हैं। गुर्जर का आवास जीबी-4 ब्लॉक में है, जिनके द्वारा 160 वर्गमीटर भूमि बाउंड्रीवाल बनाकर अपने आवास में समायोजित कर लिए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा जीबी-1 ब्लॊक में भी अवैध कब्जे का जिक्र है। जीबी-2 ब्लॉक में जानकीनाथ कपूर और जीबी-3 ब्लॉक में राजन सहगल द्वारा 360 वर्गमीटर पार्क की जमीन घेरने का जिक्र है।
नापतौल होने के बाद अब नगर निगम की ओर से पूर्व मंत्री समेत सभी अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब नगर निगम, एडीए और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सांसद राज कुमार चाहर ने कहा कि सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर जहां भी अवैध कब्जे हों, हटाए जाने चाहिए। प्रशासन को पूरे शहर और कस्बों में इसकी जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनसे विभव नगर के लोग मिले तो उन्होंने जांच कराने के लिए मंडलायुक्त से कहा था। विभव नगर में बच्चों के खेलने की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया हैं और इनके खिलाफ वैसी ही कार्यवाही होनी चाहिए जैसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं के खिलाफ कराते हैं।
सांसद चाहर ने कहा कि जब लोग शिकायत लेकर आए थे तब उन्हें नहीं मालूम था कि किन लोगों ने पार्क की जमीन घेरी है। अब जांच में एक पूर्व मंत्री के भी शामिल होने की बात आ रही है। उन्होंने कहा कि अभी समूचे विभव नगर में अवैध कब्जों की जांच किए जाने की जरूरत है।
सांसद चाहर ने कहा कि सांसद होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं जनता की सेवा करूं न कि जमीनें घेरुं। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों के मामले में सामान्य लोगों को पर जो कार्यवाही होती है, उससे बड़ी कार्रवाई बड़े लोगों पर होनी चाहिए क्योंकि बड़े लोगों द्वारा बच्चों के खेलने की जमीन को घेरना महापाप है। योगी सरकार में बुलडोजर है ही इस काम के लिए कि भूमाफिया पर कार्यवाही हो।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments