Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 17 फरवरी। डॉ. पारीक के होम्योपैथिक हॉस्पिटल में आठ दिवसीय कार्यशाला सोमवार से शुरू हो गई। 23 फरवरी तक चलने वाली इस कार्यशाला में जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली, रूस, कजाकिस्तान और आर्मेनिया आदि दस देशों के 45 से अधिक चिकित्सक भाग ले रहे हैं। लाइव फॉलोअप केस और अपनाए जाने वाले विभिन्न दृष्टिकोणों पर चर्चा इस सेमिनार का मुख्य आकर्षण होगा।
इन विशेषज्ञों के साथ डॉ.आर.एस. पारीक, डॉ. आलोक पारीक, डॉ. आदित्य और डॉ. नितिका पारीक अपने अनुभव साझा करेंगे। डॉ. आलोक और आदित्य पारीक पूरे यूरोप में प्रतिवर्ष 6-7 बार नियमित रूप से सेमिनार आयोजित करते हैं, जिसमें लगभग 700 चिकित्सक भाग लेते हैं।
__________________________________
आगरा, 17 फरवरी। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम टीकरी में भतीजे की शादी में डीजे पर नृत्य करते समय हृदयाघात से एक महिला की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, टीकरी निवासी सुखबीर सिंह की बेटी की शादी थी। गांव दूरा स्थित बांके बिहारी आदित्य पैलेस मैरिज होम में बारात आई थी। बारात की अगवानी, दावत एवं मांगलिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हो रहे थे। अधिकांश वाराती दावत के बाद वापस जा चुके थे।
वरमाला कार्यक्रम संपन्न होने के बाद स्टेज पर फोटो सेशंस के दौरान कुछ महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थी। दुल्हन की ताई 45 वर्षीय राम धकेली पत्नी विजेंद्र सिंह डीजे पर डांस कर रही थी। डांस करते-करते सीने में तेज दर्द होने पर राम धकेली सीना पकड़कर डीजे के पास अचेत हो गई। घटना से डांस करने वालों और वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। पीड़िता को भरतपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया।
__________________________________
आगरा, 17 फरवरी। नायब तहसीलदार द्वारा तीखे शब्दों के प्रयोग से नाराज एत्मादपुर क्षेत्र की महिलाओं ने सोमवार को तहसील पहुंचकर हंगामा किया। ये महिलाएं अपने साथ ढोलक, झांझ, मजीरे सिर पर गर्वनर लिखे हुए मटके लेकर पहुंची। महिलाओं ने नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल भी पहुंच गए।
बता दें कि ये महिलाएं गांव में जलभराव और जलनिकासी की समस्याएं लेकर 15 फरवरी को एत्मादपुर में समाधान दिवस पहुंचीं और महिलाओं ने कमिश्नर शैलेंद्र कुमार से शिकायत की। बाद में समाधान दिवस में नायब तहसीलदार भी पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को जमकर हड़काया। नायब तहसीलदार ने कहा- तू गवर्नर हो गई। तहसील पहुंच गई। ऐसी बात बोलने पर सोमवार को गांव की महिलाएं तहसील पहुंची और हंगामा किया।
__________________________________
आगरा, 17 फरवरी। अ.भा. माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व संरक्षक मंडल की बैठक गत दिवस काशीबाई धर्मशाला मुरैना पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता एडवोकेट ने महासभा के विधान अनुसार आगामी निर्वाचन हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के लिए लोगों से सुझाव मांगे। मुरैना निवासी टिल्लू राम मॉडिल को आगामी चुनाव हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई।
__________________________________
आगरा, 17 फरवरी। सिन्धी सेंट्रल पंचायत की एक बैठक झूलेलाल जयंती के संदर्भ मे होटल लाल्स इन दरेसी पर हुई, जिसमें पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि इस वर्ष भगवान झूलेलाल जयंती शोभायात्रा 28 मार्च को निकाली जाएगी। सभी कार्यक्रम सिंन्धी सेंट्रल पंचायत के अंतर्गत होंगे। शोभायात्रा के संयोजक परमानंद अतवाणी होंगे। बलकेश्वर घाट पर होने वाले सिन्धु नगरी महाकुम्भ के सयोजक महेश सोनी कोठी मीणा बाजार मे होने वाले मेले के संयोजक हेमंत भोजवानी होंगे।
इसके साथ ही 23 मार्च को वाहन रैली निकाली जाएगी। 28 मार्च को झूलेलाल जयंती शोभायात्रा का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन हरियाली वाटिका पर किया जायेगा। इसके बाद शोभयात्रा ताज प्रेस क्लब से शुरू होकर हाथी घाट पर समापन किया जायेगा।
बैठक में सेंट्रल पंचयत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होतचंदनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, परमानंद अतवानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, उपाध्यक्ष सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, भोजराज लालवानी, नरेंद्र पुरसनानी, दौलतराम खूबनानी, संरक्षक श्यामलाल रंगनानी, नंदलाल आयलानी,महेश सोनी कानूनी सलाहकार, सलाहकार श्याम भोजवानी, रमेश कल्याणी, लाल एम सोनी, ऑडिटर अशोक परवानी संगठन मंत्री पुरषोत्तम लछवानी , मीडिया प्रभारी मेघराज दयलानी, कमल जुम्मानी आदि लोग उपस्थित रहे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments