झरना नाला और सदर क्षेत्र में मिले दो युवकों के शव
आगरा, 24 फरवरी। जिले में दो स्थानों पर युवकों के शव मिलने का समाचार है। एक शव थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के झरना नाले के जंगलों में पेड़ से लटका मिला। तो दूसरा शव थाना सदर क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ी में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया।
झरना नाले के जंगलों में पेड़ से लटका मिला शव पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद के थाना एका के अंतर्गत नगला केवल के रहने वाले संजीव पुत्र मोहर सिंह का बताया गया है। पेशे से किसान संजीव विगत शनिवार को अपनी भांजी नेहा को देखने आगरा के एक अस्पताल आए थे। एक दिन पूर्व शुक्रवार को उनकी भांजी ने अस्पताल में ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया था। बताया गया है कि अस्पताल से वापस आते समय यमुनापार क्षेत्र में ही गाड़ी की किश्त जमा न होने पर फाइनेंसरों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। कहासुनी के बाद एक किश्त जमा करके संजीव बहन के घर चले गए। कुछ देर बाद वह घर से निकले और अपनी कार को ड्राइवर संग नोएडा कंपनी में भेज दिया। शनिवार शाम करीब सात बजे जब उनकी पत्नी ममता ने उनके नम्बर पर कॉल की तो फोन स्विच ऑफ था। अगले दिन रविवार को सुबह भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो उनकी बहनें राजवती और राजकुमारी ढूंढने निकली। रास्ते में झरना नाले स्थित जंगलों में उन्हें संजीव का शव पेड़ पर मफलर से लटका मिला। शव को बहनों ने पेड़ से उतारकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया। पुलिस जांच में जुटी है।
उधर, थाना सदर क्षेत्र के गोपाल पुरा में राज कैमिस्ट के सामने झाड़ियों में लोगों ने सुबह एक युवक का शव देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस को मामला हत्या का लग रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
मौके पर पहुंचे एसीपी सदर विनायक भोसले ने मीडिया को बताया कि मृतक के हाथ पर बबलू लिखा है। युवक के सिर पर पत्थर से प्रहार किया गया है। सिर से खून बह रहा था। शव को सड़क से करीब 20 फीट घसीटने के निशान भी मिले हैं। जिस पत्थर से हत्या की गई है, वह भी मौके से बरामद हो गया। पुलिस को शव अर्द्ध नग्न अवस्था में मिला। शरीर पर केवल शर्ट है। पेंट और अंडरवियर नहीं है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments