दहेज का चक्रव्यूह, बयां करेगी समाज का काला सच, शार्ट फिल्म का हुआ मुहूर्त शॉट
आगरा, 21 फरवरी। एसिड अटैक और दहेज की कुप्रथा को समाज के सामने अलग ही अंदाज में प्रस्तुत करेगी शार्ट फिल्म "दहेज का चक्रव्यूह।" शुक्रवार को सिकंदरा रोड स्थित मधु रिसोर्ट में फिल्म का मुहूर्त शार्ट समारोह आयोजित किया गया। फिल्म का क्लैप मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा दिया गया।
फिल्म निर्माता रंजीत सामा और विजय सामा ने बताया कि फिल्म की कहानी 40 मिनट की है। जिसमें एक लड़की के विवाह से लेकर उसके साथ हुए उत्पीड़न और एसिड अटैक हमले के दर्द के बाद भी उसके खुद को पुनः स्थापित करने की हौसले की कहानी है। सत्य घटना पर आधारित फिल्म में सरकारी नौकरी करने वाले लड़के की शादी एक संस्कारी लड़की से होती है। शादी के बाद से लड़की का दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न शुरू हाेता है। हालात बदतर तब होते हैं जब लड़का अपनी पत्नी पर शक करने के चलते तेजाब से हमला कर देता है। तेजाब के हमले की पीड़ा और उस पीड़ा से उभर कर समाज में एक मुकाम प्राप्त करने की उसकी जंग को फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग चार दिन शहर में ही विभिन्न लोकेशन पर होगी। फिल्म में शहर के ही कलाकारों ने काम किया है।
निर्देशन अविनाश वर्मा, कहानी डॉ महेश धाकड़, लिरिक्स संजय दुबे, पार्श्व गायन सुजाता शर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर रंजीत चौधरी और जीतेश अशीवाल, मोनिका यादव, सोना वर्मा, सोमनाथ यादव, उमा शंकर मिश्रा, साक्षी शर्मा, मुकेश नेचुरल, पूजा दीक्षित, राहुल गुप्ता, राहुल यादव, प्रताप सिंह, नायरा, साहिल फिल्म में मुख्य भूमिका में है। फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर चंद्र प्रकाश सोनी, संजय गोयल, गिर्राज बंसल, गोवर्धन सोनेजा, भीष्म लालवानी, चंद्रवीर फौजदार, कृष्णा बंसल, सुधीर भोजवानी, सुरेंद्र जग्गा, सुनील जैन, रेनू गुप्ता, पल्लवी महाजन, सुजाता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments