Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 18 फरवरी। जिले के ग्राम नवलपुर में मंगलवार को नेमिनाथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क परीक्षण कर औषधियाँ वितरित की। ग्राम के प्रधान भोजराज ने चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। शिविर में सर्दी, जुकाम, बुखार, घुटने कमर दर्द, दमा, बवासीर, उच्चरक्तचाप आदि के रोगी अधिक प्राप्त हुए। शल्य चिकित्सक प्रो धीरज मोहन, प्रो धीरज मोहन बाल रोग विशेषज्ञ प्रो संजय पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ शुभजीत, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संजय, मेडिसिन आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ गरिमा कश्यप, डॉ अंकित तिवारी आयुर्वेद अध्येता रवि तथा यश एवं फार्मेसिष्ट प्रदीप ने सेवाएं दी।
_______________________________________
आगरा, 18 फरवरी। क्रीड़ा भारती द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में खेल महाकुंभ के अंतर्गत मलखम्भ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कानपुर प्रांत ,ब्रज प्रांत, दक्षिण कर्नाटक प्रांत ,महाकौशल प्रांत ,हरियाणा प्रांत , महाराष्ट्र प्रांत सहित देश के विभिन्न प्रांतों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता व्यक्तिगत चैंपियनशिप के आधार पर खेली गई जिसमें आगरा के एमडी जैन इंटर कॉलेज के छात्र अंदर-19 बॉयज में ब्रज प्रांत के सुजल राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही ओपन कैटेगरी में एम डी जैन के पूर्व छात्र ब्रज प्रांत के ही कौशल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
बालक वर्ग में ब्रज प्रांत प्रथम स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में कानपुर प्रांत प्रथम स्थान पर रहा वह दक्षिण कर्नाटक प्रांत और हरियाणा प्रांत द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पुरस्कार वितरित किये। खिलाड़ियों की विजय पर क्रीड़ा भारती के राजेश कुलश्रेष्ठ, सत्यदेव पचौरी ,रीना सिंह , डॉ रीनेश मित्तल, हरदीप सिंह हीरा आदि ने बधाई दी।
_______________________________________
आगरा, 18 फरवरी। ट्रांसपोर्ट नगर के निकट सड़क पर जाती नब्बे साल की वृद्धा की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई।
बताया गया है कि सूरजपुर बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर की रहने वाले 90 साल की संतो देवी पैदल अपने घर जा रहीं थीं। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से आगे ट्रक ने संतो देवी को अपनी चपेट में ले लिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भीड़ एकत्रित होने पर ट्रक को छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ट्रक के नंबर से उसके मालिक और चालक का पता लगा रही है।
आगरा, 18 फरवरी। यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली के पास मंगलवार को अचानक से कार में आग लग गई, कार की स्पीड अधिक थी। कार चालक ने ब्रेक लगाए, इससे कार घिसटते हुए बीच रोड पर आ गई। कार के रुकते ही चालक कूद गया। तब तक कार लपटों से घिर गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
_______________________________________
आगरा, 18 फरवरी। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर भवन में मंगलवार को आयोजित ‘‘विकसित आगरा - विकसित भारत’’ गोष्ठी में टीटीजेड में लगने वाले उद्योगों के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता व्यापार विशेषज्ञ प्रमोद कुमार अग्रवाल ‘निर्भीक’ ने कहा कि जिले में बाह, जैतपुर, कोसीकला, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर भी उद्योग लगाने के लिए उपयुक्त हैं। केंद्र सरकार द्वारा 28 मार्च तक प्रसंस्करण में तीन करोड़ निवेश करने पर एक करोड़ का अनुदान दिया जा रहा है।
गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने की। संचालन संयोजक मनीष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रकोष्ठ चेयरमैन शिशिर भगत द्वारा दिया गया। गोष्ठी में चैंबर के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।
इससे पहले विजय नगर, आगरा निवासी ज्ञानेश कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त होने पर चैम्बर भवन में मिष्ठान्न वितरण किया गया।
_______________________________________
आगरा, 18 फरवरी। थाना बसई अरेला क्षेत्र में बाह रोड पर एक वैन खड़े डंपर से टकराने के बाद खाई में गिर जाने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
यह हादसा मंगलवार को गांव मानिकपुरा स्थित चिलर प्लांट के पास हुआ। यहां सड़क किनारे एक डंपर खड़ा हुआ था। पीछे से आई एक वैन अनियंत्रित होकर पहले इस डंपर से टकराई और फिर खाई में जाकर पलट गई। आसपास के लोगों ने वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटना में सुनील, हवलदार सिंह, बंटू, अर्जुन, राम बहादुर और विमला देवी के घायल होने की सूचना है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments