Agra News: खबरें आगरा की.....

नेशनल चैम्बर ने यमुना महा आरती में निभाई सहभागिता 
आगरा, 24 फरवरी। नेशनल चैम्बर के पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर निगम द्वारा आयोजित यमुना महा-आरती में भाग लिया। ताज महोत्सव के अंतर्गत श्री मथुराधीश मंदिर के सामने यमुना व्यू प्वाइंट पर रोजाना इस महा आरती का आयोजन किया जा रहा है।
महा आरती में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने इस महाआरती में सहभागिता के लिए नगर आयुक्त को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ नगर के आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। महाआरती का आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले और आगरा के सांस्कृतिक महत्व को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। 
संयोजक संजय गोयल ने कहा कि यमुना नदी में जल प्रवाह को बनाए रखने हेतु बैराज का निर्माण आवश्यक है। इससे पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में भी सहायता मिलेगी। 
महाआरती में अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उनकी पत्नी रागिनी गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल के अलावा हरिओम अग्रवाल, संजय गोयल, संजय अग्रवाल, संजय गोयल, सतीश अग्रवाल, शिशिर भगत, मयंक अग्रवाल, विनय मित्तल, अशोक गोयल आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
विज्ञान दिवस पर मेधावी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति एवं अवार्ड
आगरा, 24 फरवरी। रसायन विज्ञान विभाग, आगरा कॉलेज द्वारा परास्नातक स्तर पर विभाग के सर्वश्रेष्ठ एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो संचिता सिंह ने बताया कि रसायन विज्ञान विभाग में प्रत्येक वर्ष विज्ञान दिवस के अवसर पर विभाग के मेधावी एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। उन्हें डा एसएमएल गुप्ता मेमोरियल अवार्ड एवं एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया जाता है। इसमें परास्नातक प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के दो-दो सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को 5-5 हजार की नगद राशि, प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए जाते हैं। 
प्रो संचिता सिंह ने इस वर्ष तारा चंदन मेमोरियल अवार्ड प्रारंभ करने की भी घोषणा की, जिसमें परास्नातक प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष से एक-एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को ₹2100 नगद, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक प्रो स्मिता चतुर्वेदी ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन मार्च को सेमिनार हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रो वंदना द्विवेदी, प्रो विनोद कुमार, प्रो अमित अग्रवाल, प्रो मनोज शर्मा, प्रो एमएस यादव, प्रो भूपेंद्र सिंह, चेतन गौतम, गौरव प्रताप, जावेद उपस्थित रहे।
________________________________________
छात्रों ने दिखाई अद्भुत वैज्ञानिक प्रतिभा
आगरा, 24 फरवरी। दयालबाग स्थित एक पहल पाठशाला में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 80 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
प्रदर्शनी में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में छात्रों ने विभिन्न नवोन्मेषी वैज्ञानिक मॉडलों और परियोजनाओं को प्रस्तुत किया, जो उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हैं। साध्वी खन्ना ने बताया की छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी जैसे समसामयिक विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए, जो उनके ज्ञान और जागरूकता को दर्शाते हैं। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तरुण सिंह सैनी आयकर अधिकारी), निधि सिंह (प्रभारी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दयालबाग) और डॉ. राकेश गुप्ता (समाजसेवी) उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संचालन आरुषि व वैशाली ने किया। इस अवसर पर मनीष राय, ईभा गर्ग, अंकित खंडेलवाल, बरखा राय, नवीन कुमार, अंकुर कंसल, अश्लेष मित्तल, संजना, सुरभि का योगदान सराहनीय रहा। 
________________________________________
धर्मांतरण के अनैतिक उद्देशों पर अंकुश लगाएगा, श्रीहरि कथा प्रशिक्षण आवासीय विद्यालय, पोइया गांव में भूमि पूजन
आगरा, 24 फरवरी। धर्मांतरण के अनैतिक उद्देश्यों पर अंकुश लगाने और हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए शहर में श्री हरि कथा प्रशिक्षण केंद्र की नींव रखी गई। सोमवार को सुबह गांव पोइया में इसके लिए धार्मिक विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। रतनलाल शांति स्वरूप गोयल शिक्षा सदन की नींव रखे जाने के बाद अब जल्द ही निर्माण शुरू हो जायेगा। 
इस भवन की नींव रखे जाने के लिए हुए भूमि पूजन बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से आए एकल अभियान के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी माधवेंद्र सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा श्री हरि कथा प्रशिक्षण केंद्र आगरा में होगा। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक चौधरी राजन सिंह थे। श्री हरि सत्संग समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल ने कहा कि स्वरूप चंद गोयल ने कहा कि हम वृंदावन, अयोध्या आदि के कई श्री हरि कथा एकल प्रशिक्षण केंद्रों के लिए यहां कथाओं का आयोजन करके सहायता धनराशि जुटा कर भेजते थे। विचार आया क्यों न हम आगरा में ही एक विद्यालय खोलें। इसी उद्देश्य से हमने आज एक विद्यालय के आवासीय भवन की नींव रखी है। जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।
समिति के संयोजक संजय गोयल ने बताया शांति स्वरूप गोयल ने साढ़े बारह सौ गज जमीन दान दी है, इस पर जो भवन बनेगा उसमें एक अध्ययन के लिए हॉल, एक भोजन के लिए हॉल होगा, 16 कमरे बनेंगे, हरेक में चार वनवासी प्रशिक्षणार्थी रहेंगे। कॉमन टॉयलेट, स्टोर, रसोई एवं ऑफिस बनेगा। समारोह में राम शरण मित्तल, महिला समिति की अध्यक्ष अंशु अग्रवाल भी मंचासीन रहीं। संचालन भगवान दास बंसल ने किया। 
________________________________________
गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये
आगरा, 24 फरवरी। श्री कृष्ण गौशाला न्यू शाहगंज की कमेटी के चुनाव ज्ञानचंद मुलानी के निर्देशन में सर्वसम्मति से संपन्न हुये। गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। साथ ही मनीष हरजानी उपाध्यक्ष, महेश मंघरानी सचिव, भगवानदास आवतानी कोषाध्यक्ष, नारायन दास लालवानी सह सचिव चुने गए। 
सभी ने ब्रह्म ज्ञानी स्वामी लीला शाह की कुटिया में नतमस्तक होकर सेवा भाव का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. एस के वीरानी, सुंदरलाल हरजानी, श्याम भोजवानी, डॉ. अक्षय गैलानी आदि मौजूद रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments