Agra News -2... खबरें आगरा की-2...
आगरा, 22 फरवरी। संतराम कृष्ण कन्या इंटर कॉलेज बल्केश्वर में शनिवार को एग्जिबिशन कम वार्षिकोत्सव "अभिव्यक्ति" का आयोजन किया गया।
नृत्य संयोजक निधि अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई व निधि अग्रवाल को गेस्ट ऑफ ऑनर का अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिनमें राम डांस ,पापा मेरे पापा ,लुक छुप ना जाओ जी, त्रेता युग राम स्तुति, काली नृत्य, कल्कि आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल वर्मा , मुख्य अतिथि प्रमोद सारस्वत, विशिष्ट अतिथि अखिलेश अग्रवाल, मनमोहन चावला, रविकांत चावला द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
एग्जीबिशन में वर्किंग मॉडल एवं नॉन वर्किंग मॉडल छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार किए गए। निदेशक प्रिया कपूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया, संचालन अलका जैन एवं कविता द्वारा किया गया।
________________________________________
आगरा, 22 फरवरी। ताज महोत्सव में सदर बाजार के मुक्ताशीय मंच पर शनिवार को रेन बो स्कूल की बालिकाओं ने बेहतरीन समूह नृत्य राधा कृष्णा की भक्ति गीतों और ब्रज की होली थींम पर प्रस्तुतियां दीं। अनिका दत्ता ने कथक नृत्य किया तो दर्शक दीर्घ में बैठे विदेशी अतिथियों ने भी डांस कर उसका साथ दिया और तालियों से अपना आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्य आकर्षण रूपेश मल्होत्रा के गीत रहे। गायक रोहन ने मेरे सामने वाली खिड़की ,, एक अजनबी हसीना से गायक इमरान ने छू कर मेरे दिल को आदि गाने गाए। बैंड में की बोर्ड पर रोहन सिंह और सम्मान ,,ढोलक पर दया शंकर और संजय,, पैड पर बबलू खान और अनुराग पाराशर और गिटार पर किशोर संगत की कर साथ दिया।
________________________________________
आगरा, 22 फरवरी। ताज महोत्सव के अंतर्गत ग्यारह सीढ़ी पार्क में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि व कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या, मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, आईजी आगरा जोन दीपक कुमार, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुणमोझी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन द्वारा ताज के पार्श्व में 'ताज ओ ताज' कार्यक्रम के तहत हवेली संगीत और ग़ज़ल संध्या की शानदार प्रस्तुति दी गयी।
________________________________________
आगरा, 22 फरवरी। नगर निगम द्वारा आयोजित यमुना महाआरती के शनिवार को नृत्य ज्योति कथक केंद्र की शास्त्रीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पुण्डरीक गोस्वामी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने कलाकारों को आशीष वचन कहे। विशाल झा द्वारा शिव स्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कत्थक नृत्य, ओडिसी नृत्य, राजस्थानी, ब्रज लोक नृत्य आदि की मनोरम प्रस्तुतियां केंद्र के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन निशा शर्मा ने किया। बाल कलाकारों में पल्लवी, दर्शना, आव्या वाणी, ज्योत्सना, प्रशा, वर्णिका, निमिषी, कल्पना, तेजस्वी, समृद्धि, हर्षिका धृति, अक्षयिनी, अनायशा,इनारा आदि विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
________________________________________
आगरा, 22 फरवरी। थाना हरि पर्वत के अंतर्गत संजय प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार की देर शाम आग लग गई। आग से मार्केट में हड़कंप मच गया. आसपास के रेस्टोरेंट्स से अग्निशमन यंत्र मंगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पा लिया गया।
संजय टाकीज के बराबर में बनी मार्केट में मोमोकल्ट रेस्टोरेंट है। शाम को यहां आग लग गई। धुआं निकलते देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आसपास के रेस्टोरेंटस में भी अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments