25 से 28 फरवरी तक अमर विहार-केके नगर में रहेगी शिव विवाह की धूम, पांच कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा

आगरा, 20 फरवरी। श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर  अमर विहार के-के नगर में 25 फरवरी से शिव विवाह की नगरी सजाई जाएगी। चार दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन 28फरवरी तक किया जाएगा।  पांच निर्धन कन्याओं का विवाह समारोह भी संपन्न कराया जाएगा। 
महोत्सव में 25 फरवरी को शाम छह बजे से हल्दी एवं मेहंदी समारोह होगा। मुख्य अतिथि राधे माता मुंगरा वाली देवी होंगी। 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शिव बारात निकाली जाएगी। जिसमें कई झांकियां भगवान शिव बारात के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। भगवान भोलेनाथ की बारात नील फ्लोरेंस से शुरू होकर बैंड बाजा के साथ अमर विहार के के नगर सिकंदरा पर समाप्त होगी।
27 फरवरी को आस्था पैलेस, भावना एस्टेट के पास दोपहर 12 बजे से पांच बेटियों का सामूहिक विवाह होगा। पांच दूल्हे एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बरात लेकर आएंगे। 28 फरवरी शुक्रवार को अमर विहार केके नगर पर भगवान भोलेनाथ की खप्पर प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। 
यह जानकारी सेवा समिति के आशीष सक्सेना, अविनाश राणा, रक्षपाल सिंह परमार, संदीप पांडेय, अमित गुप्ता आशीष सिंह, उमेश यादव आदि ने दी।
_______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments