दो सड़क हादसों में तीन मरे, 11 घायल || खंदौली के निकट मैक्स पिकअप ट्रक से टकराई, लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराने के बाद यात्री बस में लगी आग

आगरा, 19 फरवरी। जिले में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई और 11 लोग घायल हो गए।
अलीगढ़ रोड पर थाना खंदौली क्षेत्र में बुधवार की सुबह ओवरटेक करती मैक्स पिकअप गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। तीनों मृतक और घायल मैक्स पिकअप में सवार थे।
ग्राम पीलीपोखर के पास इस हादसे के बाद मैक्स में फंसे घायल मदद के लिए पुकारने लगे। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
इससे पहले देर रात फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस में खड़े ट्रक से टकराने के बाद आग लग गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड ने बस की आग पर काबू पाया। यह हादसा देर रात करीब पौने दो बजे हुआ।
वैशाली की प्राइवेट बस नंबर BR 28 P3451 एक्सप्रेसवे से दिल्ली से बहराइच जा रही थी। इसमें 60-65 यात्री सवार थे। आधी रात के बाद का समय था, इसलिए ज्यादातर यात्री नींद में थे। बस के टकराने से सभी यात्रियों को तेज झटका लगा और सभी जाग गए। बस के टकराने और आग लगने पर घबराए यात्री जल्दी-जल्दी बस से उतरने लगे। बस की छत और डिग्गी में रखा यात्रियों का सारा सामान जल गया। हादसे में आठ यात्रियों को चोटें लगी हैं, जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया। जिस ट्रक से बस टकराई, वह स्टोन डस्ट लेकर राजस्थान के राजसमद से लखनऊ जा रहा था। 
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments