"आनंदोत्सव" में विकलांग उपकरण, स्कूल किट, सिलाई मशीन, कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण, हर माह होगा मन के जीते जीत कार्यक्रम
आगरा, 01 जनवरी। संजय प्लेस स्थित अशाेक कॉसमॉस मॉल में अशोक ग्रुप आफ कम्पनीज के तत्वावधान में चेतना सेवा समिति एवं दिव्यांग सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने नववर्ष के अवसर पर बुधवार को आनंदोत्सव का आयोजन किया।
अशाेक ग्रुप की एमडी डॉ रंजना बंसल सहित सत्यप्रकाश जैसवाल, दिव्यांग सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के वीके गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी के जीवन में 2025 प्रसन्नता का प्रकाश लेकर आए इस कामना के साथ उपस्थित जनों ने दीपदान किये। इसके बाद विकलांगों को कृत्रिम अंग एवं ट्राई साइकिल वितरित की गईं। जरूरतमंद बच्चों को स्कूल किट प्रदान की गयी। स्वावलंबन का संदेश देते हुए महिलाओं को सिलाई मशीनें, निर्धनों को शीत लहर में राहत देते हुए गर्म वस्त्र, कंबल एवं शीरोज कैफे की महिलाओं को शाल बांटी गयीं।
सेवा कार्य के लिए मन के जीते जीत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ रंजना बंसल ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने मंच से उन लोगों के अनुभवों और संघर्षाें को साझा करेगा जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त की है। यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को इसी मॉल पर होता रहेगा।
चेतना सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जैसवाल ने बताया कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षाें से सामूहिक विवाह करवाए जाते हैं। महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा प्रदान करने हेतु 35 महिलाओं को सिलाई मशीन संस्था की ओर से प्रदान की गयी। विकलांगाें की सेवा में संलग्न दिव्यांग सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ वीके गुप्ता ने बताया कि नववर्ष में हर दिव्यांग के पैरों तले जमीन हो और वो असहाय न रहे। इसी विचार के साथ कृत्रिम अंग एवं ट्राइसाइकिल दिव्यांगों को दी गयीं। कार्यक्रम में शिरोज कैफे की डौली और गीता ने अपने विचार रखे। संचालन श्रुति सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, आरएसएस के आनंद, वत्सला प्रभाकर, कैप्टन शीला बहल, तूलिका कपूर, मनीष अग्रवाल, पूनम सचदेवा, डॉ डीवी शर्मा, डॉ निखिल चतुर्वेदी, सुनील जैन, किरण शर्मा, शारदा गुप्ता, राजीव गुप्ता, डॉ सुशील गुप्ता, राजीव अग्रवाल, आकांक्षा शर्मा, आनंद राय, केसी जैन, डॉ सपना, डॉ अंकुर, डॉ एस एस यादव, राजश्री मिश्रा, अशोक जैसवाल, वीना पोद्दार आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments