आगरा का परिवार लखनऊ में सामूहिक हत्याकांड का शिकार, बेटे ने ही ले ली मां और चार बहनों की जान, पिता लापता

आगरा, 01 जनवरी। लखनऊ में नववर्ष की पूर्व रात्रि में सामूहिक हत्याकांड का शिकार हुआ परिवार ताजनगरी का निवासी था। यह परिवार थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के इस्लाम नगर (टेढ़ी बगिया) में रह रहा था। परिवार के सदस्य अरशद ने ही अपनी मां और चार बहनों को विगत रात्रि लखनऊ के एक होटल में मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने सामूहिक हत्याकांड को कबूल किया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी का पिता भी साथ था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि बेटे द्वारा परिवार के पांच लोगों की हत्या किए जाने पर यह कहकर बाहर निकल गया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। लखनऊ पुलिस पिता की तलाश कर रही है। 
जानकारी के अनुसार, आगरा के इस्लाम नगर निवासी बदर, पत्नी आसमां और उनकी बेटी अल्सिया (19), रहमीन (18), अक्शा (16) और आलिया (9) के अलावा बेटा अरशद (24 वर्ष) विगत 30 दिसंबर को लखनऊ गए थे। ये सभी लखनऊ में चारबाग के पास नाका स्थित होटल शरनजीत रुके हुए थे। परिवार ने होटल में बताया था कि वह नये साल पर घूमने के लिए लखनऊ आए हैं। बुधवार की सुबह होटल स्टाफ को पता चला कि अरशद ने अपनी मां के साथ ही चारों बहनों को मार डाला है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि होटल के कमरा नंबर-109 में सभी पांच शव मिले। उनके गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई। इस दौरान संघर्ष भी हुआ तभी कलई पर चोट के निशान हैं। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद कमरे को सील कर दिया। आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। ताकि परिवार की एक्टिविटी क्या रही, इसका पता लगाया जा सके।
सामूहिक हत्याकांड का आरोपी अरशद भी पुलिस को वहीं बैठा मिला। उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मां और बहनों की हत्या की बात स्वीकार कर ली। वारदात के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। समझा जा रहा है कि रात के समय इस परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और अरशद ने मां और बहनों की जान ले ली। अरशद से यह पता चलने पर कि उसका पिता बदर आत्महत्या की बात कहकर होटल से निकला है तो पुलिस बदर की तलाश में भी जुट गई थी।
कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि इस सामूहिक हत्याकांड में पिता बदर का भी हाथ था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अरशद से पूछताछ की तो उसने पिता बदर का नाम भी वारदात में लिया। कहा- वह साथ में होटल में थे। हत्या के बाद आत्महत्या के इरादे से बाहर निकल गए हैं। पुलिस आरोपी अरशद के बयान की जांच कर रही है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments