आगरा के व्यापारी ने बेटी जूना अखाड़े को दी दान, बनेगी साध्वी
आगरा, 07 जनवरी। जिले के पेठा व्यापारी की 13 साल की बेटी साध्वी बनने जा रही है। माता-पिता ने पुत्री की इच्छा से उसे प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े को दान कर दिया। संत कौशल गिरि ने मंत्रोचार के साथ उसका अखाड़े में प्रवेश कराया और गौरी नाम रखा।
फतेहाबाद रोड के डौकी में रहने वाले संदीप सिंह पेठा व्यापारी हैं, परिवार में पत्नी रीमा और बड़ी बेटी 13 साल की राखी और छोटी बेटी निक्की हैं। राखी स्प्रिंग फील्ड इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संदीप अपने परिवार के साथ 26 दिसंबर को प्रयागराज महाकुंभ के लिए गए, उन्होंने वहां अपनी बेटी राखी को गंगा स्नान करने के बाद जूना अखाड़े के संत कौशल गिरि को दान कर दिया। संत कौशल गिरि ने मंत्रोचार के साथ राखी का प्रवेश कराया और गौरी नाम रखा है। अब राखी का नाम बदलकर गौरी हो गया है। वह अब साध्वी बनेगी, इसके लिए 19 जनवरी को पिंडदान होगा, इसके बाद से गौरी अपने परिवार से अलग हो जाएगी।
कक्षा नौ में पढ़ रही राखी पढ़ने में भी अव्वल है लेकिन उसका मन भगवत भक्ति में लगने लगा था। परिवार ने भी बेटी की पूरी मदद की और उसकी इच्छा के अनुसार, बेटी को साध्वी बनाने के लिए संत कौशल गिरि के सानिध्य में प्रवेश कराया। वह आगे की पढ़ाई करना चाहेगी, तो उसे आध्यात्मिक पढ़ाई कराई जाएगी।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments