पांडव नगर में बंद पड़े घर से चालीस लाख की चोरी

आगरा, 07 जनवरी। थाना शाहगंज क्षेत्र के पांडव नगर में बंद पड़े घर से चोर करीब चालीस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार घूमने के लिए शहर से बाहर गया हुआ था। लौटकर आने पर वारदात का पता चला। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पांडव नगर में संजय यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं। वह मूल रूप से संभल जिले के बबराला, गुन्नौर के निवासी हैं। वह यहां एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। संजय नववर्ष की पहली तारीख को अपने परिवार के साथ घूमने प्रयागराज गए थे। रविवार रात वह वापस आए तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर रखी तिजोरी का ताला भी टूटा हुआ था। संजय के अनुसार कुल 40 लाख का सामान, नकदी सहित चोरी हो गया। आशंका है कि चोरी की घटना को शनिवार और रविवार के बीच अंजाम दिया गया।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घर में रखी तिजोरी से ढाई लाख रुपये की नकदी सहित उनकी पत्नी के सोने-चाँदी और हीरे गहने गायब हैं।
चोरी गए सामान में नकदी सहित 20 ग्राम की सोने की चेन, 20 ग्राम का सोने का पेंडल, 20 ग्राम की साकर वाली सोने की चेन, 15 ग्राम की सोने की चेन, 10 ग्राम की सोने की चेन, 20 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र, हीरे की दो अंगूठियां 8-15 ग्राम, 20 ग्राम की सोने के झाल, 15 ग्राम सोने के झुमके, 18 ग्राम सोने की अँगूठी, 10 ग्राम वजनी 5 जोड़ी सोने के टॉप्स, 5 ग्राम वजनी 2 जोड़ी कान की बाली, 13 ग्राम सोने की चेन मय पेंडल, 15 ग्राम सोने का टीका, 50 ग्राम वजनी सोने की नथ चेन सहित 500 ग्राम चाँदी भी शामिल है।
संजय यादव की तहरीर के आधार पर थाना शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। वारदात के खुलासे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments