कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग, हमलावर सीसीटीवी में कैद
आगरा, 07 जनवरी। राजस्थान की ओर से कर में सवार होकर आए कुछ हमलावरों ने सोमवार की रात कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग की। यह वारदात थाना फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोरापाड़ा में हुई। हमलावर नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दी और एक स्थान से उनकी कार को अपने कब्जे में ले लिया। हमलावरों की तलाश जारी है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इससे पहले भी व्यापारी के भाई पर फायरिंग हो चुकी है। घटनाक्रम के अनुसार, मोहल्ला गोरापाड़ा में सोमवार करीब नौ बजे मोहित सिंह अपनी कपड़े की दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उनका साथी हेमंत भी साथ था। आरोप है कि राजस्थान के भरतपुर जिले के कस्बा नदवई निवासी कान्हा उर्फ केपी और उसके साथी जितिन फौजदार व अन्य लोगों ने दुलारा रेलवे फाटक के पास उन्हें रोक लिया और हाथापाई की।
मोहित बचने के लिए दोस्त के घर की तरफ भागा। पीछे से सब युवक कार से वहां पहुंचे। केपी ने कई राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद सभी ऐलान देते हुए भाग गए। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके से खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस भी मिला। पीड़ित की ओर से नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments