नववर्ष पर 51 दम्पतियों ने दी नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ में आहुति

आगरा, 01 जनवरी। नववर्ष का शुभारंभ सनातन वैदिक परंपरा से करते हुए 51 जोड़ों सहित करीब 600 लोगों ने गायत्री हवन में पूर्णाहुति दी। आवास विकास कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर पार्क में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा दो दिवसीय नौ कुण्डीय यज्ञ एवं दम्पत्ति सम्मेलन का आयोजन किया। 
बुधवार को द्वितीय दिवस प्रातः नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ में लगभग 600 श्रद्धालुओं ने नववर्ष आगमन पर सभी के स्वस्थ सुखी जीवन के लिए यज्ञ भगवान को आहुतियां प्रदान की। आयोजन के द्वितीय सत्र में पारिवारिक जीवन के लिए एक अनूठा प्रयोग "दम्पत्ति सम्मेलन" पहली बार आगरा में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को प्रदेश के प्रान्तीय युग सृजेता समन्वय समिति/युवा प्रकोष्ठ से टोली नायक जयप्रकाश वर्मा, सहयोगी जगराम एवं सियाराम जायसवाल ने बताया कि विशाल आयोजन तो बहुत होते रहते हैं लेकिन प्रयोजन नहीं दिखाई देता है। दम्पत्ति सम्मेलन का मुख्य प्रयोजन है "मनुष्य में देवत्व का उदय- धरती पर स्वर्ग का अवतरण" धरती पर स्वर्गीय वातावरण घर/परिवार से शुरू होता है। परिवार के बाद समाज, समाज से राष्ट्र फिर संसार में स्वर्गीय वातावरण बनेगा।
व्यवहारिक क्षेत्र में सात वार होते हैं, आठवाँ वार परिवार- यदि परिवार सही हो जाए तो सातों वार सही हो जाएंगे।
पति-पत्नी के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भाइयों का घर मे संरक्षण भाव होना चाहिये तथा बहिनों को पति को परमेश्वर मानना चाहिए। सभी लगभग 51 जोड़ों/ दम्पत्तियों द्वारा देवपूजन किया गया। एक दूसरे को चन्दन/तिलक लगाया, रक्षासूत्र धारण के बाद माला पहनाई।  पति एवं पत्नी द्वारा शपथ पत्र को पढ़कर अपने जीवन में पालन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति आंवलखेड़ा जोन से सुरेशचन्द्र यादव, विजयपाल सिंह बघेल, जिला समन्वयक सुरेशचन्द्र सक्सेना, जिला युवा संयोजक गिरधर गोपाल, युगसाहित्य जिला समन्वयक एम एम शर्मा की रही। कार्यक्रम के आयोजक रवी सोनी, अरविन्द श्रीवास्तव, उमेश कुशवाहा, शिवांक उपाध्याय, सन्दीप तिवारी, हेमलता सोलंकी थे। तेजसिंह चाहर, भूदेव प्रसाद कुशवाहा, हरेश कौशल, रामबेटी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments