अब सदर व्यापारी एसोसिएशन का एसबीटीए पर हमला
आगरा, 10 जनवरी। आगरा सदर व्यापारी एसोसिएशन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसबीटीए) पर गंभीर आरोप लगाए।अध्यक्ष आशा कपूर ने एसबीटीए पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने और फर्जी चुनाव कराने का आरोप लगाया गया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसबीटीए) ने प्रेसवार्ता कर आगरा सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन नामक नई संस्था का पंजीकरण रद्द होने का दावा किया था, उस एसोसिएशन की अध्यक्ष आशा कपूर थीं। जबकि आशा कपूर का दावा है कि उनका पंजीकरण रद्द नहीं हुआ, सिर्फ विभाग ने नाम में संशोधन के लिए कहा था, जो कर दिया गया।
शुक्रवार को आशा कपूर ने आगरा सदर व्यापारी एसोसिएशन की अध्यक्ष के रूप में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाए कि एसबीटीए के पदाधिकारी निजी लाभ के लिए बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से चुनाव करवा रहे हैं और व्यापारी हितों के बजाय अपनी निजी फायदे के लिए काम कर रहे हैं। उनके अनुसार, इन पदाधिकारियों द्वारा छावनी परिषद को भी गुमराह किया जा रहा है, जिससे व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
आगरा सदर व्यापारी एसोसिएशन ने इस अवसर पर अपने प्रमुख पदाधिकारियों अध्यक्ष आशा कपूर, कोषाध्यक्ष रविराय अग्रवाल, और सचिव अभिनव सेंगर का स्वागत भी किया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments