ताज लिटरेचर क्लब के कवि सम्मेलन में कवियों का महासंगम

आगरा, 10 जनवरी। 'ताज लिटरेचर क्लब' द्वारा विश्व हिंदी दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती "राष्ट्रीय युवा दिवस" के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन आगरा राइजिंग पार्क, संजय प्लेस पर किया गया। इस अवसर पर साहित्य शिल्पी सम्मान से साहित्य साधकों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को जिन मंचीय कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं, उनमें डॉ. कुसुम चतुर्वेदी, डॉ. अनिल बोहरे आशु कवि (हाथरस), डॉ. बृज बिहारी लाल बिरजू, प्रो. ओमपाल सिंह 'निडर' पूर्व सांसद (फिरोजाबाद), डॉ. मनीषा गिरी (दिल्ली), सुबोध सुलभ (टूंडला), गया प्रसाद मौर्य 'रजत', अनुपमा दीक्षित, सुखप्रीत सिंह सुखी (हाथरस), डॉ. राम प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ. सुषमा सिंह, कवि डंडौतिया बाह, डॉ. राजेन्द्र मिलन, अशोक अश्रु, शामिल हैं। संचालन डॉ. अंगद सिंह धारिया ने किया। 
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति की महानगर कार्यवाहक श्रुति सिंघल एवं युवा चिकित्सक डॉ. सलोनी सिंह बघेल, संयोजक भावना वरदान शर्मा, सह संयोजक रोहित कत्याल, इंजीनियर राजकुमार शर्मा, महेश चंद्र शर्मा ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
संस्था की अध्यक्ष और कार्यक्रम की संयोजक भावना वरदान शर्मा ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार पूरे विश्व में किया। सह संयोजक रोहित कत्याल ने कहा कि युवा दिवस और विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और हिंदी साहित्य से जोड़ना है।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments