हरिपर्वत क्षेत्र से नाबालिग छात्रा दो दिन से लापता

आगरा, 06 जनवरी। थाना हरिपर्वत पुलिस एक नाबालिग किशोरी की तलाश में जुटी हुई है। यह किशोरी दो दिन यानि शनिवार से लापता है। वह क्षेत्र के एक गर्ल्स इंटर कॉलेज की नौवीं की छात्रा है। उसकी बहन ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, लापता छात्रा मूलतः फिरोजाबाद की निवासी है और बड़ी बहन के साथ एमएम गेट इलाके में किराए पर रह रही थी। छात्रा की बड़ी बहन एसएन मेडिकल कॉलेज से डीएमएलटी का कोर्स कर रही है। बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय छोटी बहन शनिवार को स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन छुट्टी के बाद वापस लौटकर नहीं आई। हर संभावित स्थान पर उसकी तलाश कर चुकी है, कोई पता नहीं चला। उसकी छोटी बहन किसी मुसीबत में नहीं फंस जाए यह चिंता उसे सता रही है।
हरिपर्वत पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि छात्रा शनिवार को स्कूल पहुंची भी थी या नहीं। आई थी तो सहेलियों से उसकी क्या बातचीत हुई थी। किसी से कुछ कहा तो नहीं था। घर, स्कूल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments