भ्रष्टाचार के खिलाफ पेट के बल लेटकर कलक्ट्रेट पहुंचे किसान, नारेबाजी
आगरा, 10 जनवरी। किसानों ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट में अलग तरीके से प्रदर्शन किया। वे पेट के बल लेटकर कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों का आरोप है कि सहकारिता विभाग में जिले के 21 सहकारी समिति के गोदामों के निर्माण में 4.12 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में वे किसान भी शामिल थे, जो पिछले 18 दिन से अनशन पर हैं। किसान नेता श्याम सिंह चाहर जिला अस्पताल से सीधे धरना स्थल पर पहुंचे। अनशन के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी, प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें गुरुवार रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
किसान नेताओं का कहना है कि जब तक प्रशासन सहकारिता विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments