आगरा से दिल्ली और लखनऊ के लिए चलेंगी दो नई वंदे मेट्रो ट्रेनें

आगरा, 05 जनवरी। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल को अगले माह फरवरी से दो और ट्रेनें मिलने जा रही हैं। पहली वंदे मेट्रो ट्रेन नई दिल्ली के लिए चलेगी। दूसरी ट्रेन लखनऊ के लिए होगी। ये दोनों ही ट्रेनें इंटरसिटी का विकल्प बनेंगी। ये ट्रेनें 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी। इनमें से एक ट्रेन का परीक्षण भी जल्द होने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत वंदे भारत के बाद वंदे मेट्रो का संचालन शुरू किया जा रहा है। देश के पहले सेमीहाईस्पीड ट्रैक में इसके संचालन की तैयारी चल रही है।
वंदे मेट्रो ट्रेन में 14 से 15 कोच होंगे। अन्य ट्रेनों की अपेक्षा इसमें दस प्रतिशत किराया अधिक होगा, लेकिन सीट आरामदायक होंगी। यह दोनों ट्रेनें इंटरसिटी का विकल्प बनेंगी। ट्रेनों के फेरे भी बढ़ सकते हैं, जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments